प्रतापगढ़। अमेठी से भागकर आए युवक-युवती को शहर के होटल में कमरा बुक करते समय पुलिस ने पकड़ लिया। दोनों के परिजनों को सूचना देकर बुलाया गया है। सीओ सिटी अभय पांडेय, शहर कोतवाल सत्येंद्र सिंह के साथ शनिवार देर शाम शहर में पैदल गश्त कर रहे थे।
इस दौरान बाबागंज स्थित एक होटल में एक युवक-युवती के कमरा बुक करने की जानकारी मिली। पुलिस मौके पर पहुंची और दोनों से पूछताछ करने लगी तो वह संतोषजनक उत्तर नहीं दे सके। पुलिस दोनों को कोतवाली ले गई और उनके परिजनों को सूचना देकर बुलाया। शहर कोतवाल ने बताया कि दोनों अमेठी से भाग कर आए हैं। उनके परिजनों को सूचना दी गई है। उनके आने के बाद ही वास्तविकता की जानकारी हो सकेगी।
![]() |
सांकेतिक चित्र |
रिपोर्ट: अमित कुमार सिंह
जर्नलिस्ट
a.singhjnp@gmail.com
एक टिप्पणी भेजें