शादी का झांसा देकर युवती से दुष्कर्म करने वाले आरोपी को पुलिस ने किया गिरफ्तार

शादी का झांसा देकर युवती से दुष्कर्म करने वाले आरोपी को पुलिस ने किया गिरफ्तार

आजमगढ़  । पुलिस ने रेप के आरोपी को गिरफ्तार किया है। आरोपी अवधेश यादव जो कि बिलरियागंज थाने का रहने वाला है ने पीड़िता को नोएडा ले जाकर शादी का झांसा देकर रेप की घटना को अंजाम दिया है। पीड़िता ने पुलिस को दिए शिकायती पत्र में आरोप लगाया कि आरोपी ने नोएडा ले जाकर 2020 से रेप की घटना को अंजाम दे रहा है। पीड़िता का कहना है कि जब आरोपी से शादी की बात की जाती है तो जान से मारने की धमकी देता था। इस संबंध में जिले के बिलरियागंज थाने में धारा 376/506 भारतीय दंड संहिता के तहत अवधेश यादव पुत्र पलकधारी यादव के विरूद्ध मुकदमा दर्ज किया गया है। पुलिस लगातार आरोपी की तलाश कर रही थी।

आरोपी को लिया गया हिरासत में
बिलरियागंज थाने के सब इंस्पेक्टर आकाश कुमार ने बताया कि आरोपी अवधेश यादव को हिरासत में ले लिया गया है। आरोपी को न्यायालय पेश किया जा रहा है जहां से आरोपी को जेल रवाना किया जाएगा। पीड़िता की शिकायत पर मुकदमा दर्ज किया गया था और पुलिस को आरोपी की तलाश थी। पुलिस को कहना है कि आरोपी पीड़िता को जान से मारने की धमकी देकर रेप की घटना को अंजाम देता था और जब शादी की बात करती थी तो मारपीट करता था। साभार डीबी।

पकड़ा गया आरोपी

रिपोर्ट: अमित कुमार सिंह
जर्नलिस्ट
a.singhjnp@gmail.com

0/Post a Comment/Comments

और नया पुराने