लखनऊ । उत्तर प्रदेश में रहने वाले लोगों के लिए बड़ी खबर आ रही हैं। ताजा रिपोर्ट के मुताबिक जौनपुर, भदोही, गोरखपुर समेत पूर्वी यूपी में 3 दिन बाद बारिश के आसार नजर आ रहे हैं।
इसकी जानकारी मौसम विभाग के द्वारा दी गई हैं।
मौसम विभाग की मानें तो भीषण उमस और गर्मी से बेहाल पूर्वी यूपी के लोगों को तीन दिन बाद राहत मिलने के आसार नजर आ रहे हैं। पूर्वी उत्तर प्रदेश के जिलों में बारिश होने की संभावना दिखाई दे रही हैं। जबकि अन्य जिलों में लोगों को अभी और इंतजार करना होगा।
बता दें की मानसूनी धारा यूपी से खिसकर एमपी, राजस्थान की ओर केन्द्रित हो गई हैं। जिसके कारण यूपी में बारिश नहीं हो रही हैं और यहां सूखे जैसे हालात उत्पन हो गए हैं। जिसके कारण राज्य के कई जिलों में धान की रोपनी नहीं हो पा रही हैं।
मौसम वैज्ञानिकों की मानें तो यूपी में मानसूनी बरसात बंगाल की खाड़ी से उठने वाली नम हवाओं पर आधारित है। अगर बंगाल की खाड़ी में नमी मिलती हैं तो यूपी में बारिश के हालात उत्पन होंगे। फिलहाल दो से तीन दिन में पूर्वी उत्तर प्रदेश में बारिश शुरू होने की उम्मीद है। साभार एचएन।
![]() |
सांकेतिक चित्र |
रिपोर्ट: अमित कुमार सिंह
जर्नलिस्ट
a.singhjnp@gmail.com
एक टिप्पणी भेजें