आज धरती पर हमारा अंतिम दिन कहकर युवक ने कि खुदखुशी,दर्दनाक घटना

आज धरती पर हमारा अंतिम दिन कहकर युवक ने कि खुदखुशी,दर्दनाक घटना

नवादा । बिहार के नालंदा से एक दर्दनाक घटना सामने आई है जिसे जानकर आप भी चौंक जाएंगे। दरअसल, मंगलवार प्रातः नालंदा जिले के बिहार थाना क्षेत्र के एक होटल में लड़के-लड़की की लाश मिली।

दोनों की पहचान हो गई। लड़का नवादा का रहने वाला था जबकि लड़की लखीसराय की रहने वाली थी। चौंकाने वाली बात ये है कि खुदखुशी से पहले 22 वर्षीय युवक रॉकी ने अपने फेसबुक अकाउंट से यह पोस्ट किया था कि आज धरती पर उनका अंतिम दिन है।

22 वर्षीय रॉकी नवादा जिले के काशीचक थाना इलाके के मधेपुर गांव निवासी टुन्ना महतो का बेटा था। प्रेमिका लखीसराय की रहने वाली 19 वर्षीय सोनम कुमारी थी। घटना के पश्चात् घर सदमे में हैं। ग्रामीणों ने बताया कि रॉकी एवं सोनम का प्रेम प्रसंग काफी दिनों से चल रहा था। एक महीना पहले रॉकी आसनसोल से सोनम के साथ भाग गया था। घरवालों के समझाने पर दोनों घर आ गए थे।

मृतक के घरवालों ने बताया कि 3 जुलाई को गांव की लड़की की शादी कार्यक्रम में सम्मिलित होने के लिए रॉकी खड़गपुर (बंगाल) गया था। 6 जुलाई को शादी के बाद अपने साथियों के साथ वहां से चला, मगर घर आने की जगह वह आसनसोल में रह गया। वहां सोनम से उसने संपर्क किया। सड़क मार्ग से आसनसोल से पटना का टिकट लिया था मगर पटना पहुंचने से पहले पिछले सोमवार प्रातः लगभग 6 से 7 बजे बिहार शरीफ में उतरकर वे एक होटल में चले गए। मंगलवार प्रातः दोनों का शव होटल के कमरे में मिला। रॉकी ने सोमवार की देर शाम लगभग 7:45 बजे अपने फेसबुक अकाउंट से तस्वीर साझा कर लिखा था कि आज धरती पर हमारा आखिरी दिन है। अब इस घटना के बाद लड़के के गांव में मातमी सन्नाटा पसरा है। मृतक की मां एवं घरवालों का रो रो कर बुरा हाल है। पुलिस ने दोनों शव का पोस्टमार्टम कराया तथा परिजनों को सौंप दिया। साभार एनटीएल।

फाइल फोटो

रिपोर्ट: अमित कुमार सिंह
जर्नलिस्ट
a.singhjnp@gmail.com

0/Post a Comment/Comments

और नया पुराने