दबंगों ने लोहे के राड से पीट-पीटकर युवक को उतारा मौत के घाट

दबंगों ने लोहे के राड से पीट-पीटकर युवक को उतारा मौत के घाट

जौनपुर। मड़ियाहूं कोतवाली क्षेत्र के सेल्हुआपार गांव स्थित नहर के पास शुक्रवार की रात एक युवक की दबंग युवकों ने राड की सरिया से पीट-पीटकर मौत के घाट उतार दिया। सूचना पर पहुंचे परिजन घायल युवक को मड़ियाहूं सीएचसी ले गए। जहां से डाक्टरों ने गंभीर अवस्था देखते हुए जिलाअस्पताल रेफर कर दिया। जिला अस्पताल में उपचार के दौरान युवक की मौत हो गई। पुलिस शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।

मडियाहूँ थाना क्षेत्र के ग्राम सेल्हुआपार गांव निवासी सचिन सिंह (17) पुत्र प्रेम बहादुर सिंह शुक्रवार की शाम 5:00 बजे मोकलपुर बाजार सब्जी खरीदने के लिए गया था।
बताते हैं कि थोड़ी देर बाद वह घर लौट रहा था तो गांव के ननिहाल में रह रहा विकास यादव से किसी बात को लेकर कहासुनी हो गई। जिसके बाद गांव के समीप नहर के पास रात करीब 9 बजे सचिन के परिजनों को घायल अवस्था में पड़े होने की सूचना मिली। सूचना पर पहुंचे परिजन उसे लेकर सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र मड़ियाहूं गए। जहां प्राथमिक उपचार के बाद चिकित्सकों ने जिला अस्पताल के लिए रेफर कर दिया। जहां उपचार के दौरान उसकी मौत हो गई।

सांकेतिक चित्र

रिपोर्ट: अमित कुमार सिंह
जर्नलिस्ट
a.singhjnp@gmail.com

0/Post a Comment/Comments

और नया पुराने