आजमगढ़ । सेंट जेवियर्स स्कूल तरवां लालगंज आजमगढ़ के छात्र हेमंत सिंह सीबीएसई द्वारा आयोजित हाईस्कूल परीक्षा में 98.4 % अंक लेकर जिले में प्रथम स्थान प्राप्त कर किया स्कूल व अभिभावकों का नाम रोशन किया । आजमगढ़ क्षेत्र के सेंट जेवियर्स हाई स्कूल तरवां लालगंज के छात्र हेमंत सिंह ने जिले में प्रथम तथा तेज प्रताप सिंह ने जिले में दसवां स्थान प्राप्त किया । सी ० वी ० एस ० ई ० कक्षा
बारहवीं की परीक्षा में मुस्कान सिंह 92.6 % अंको के साथ गणित शाखा में प्रथम स्थान पर रही । द्वितीय स्थान पर संजय प्रजापति 92 % तथा अमित तिवारी 88.4 % अंको के साथ तृतीय स्थान पर रहे । इस अवसर पर प्रार्थना सभा में विजेता छात्र / छात्राओं को निदेशक श्री सुशान्त चन्द्रा ने मिठाई खिलकर माला पहनाकर सम्मानित किया बच्चों ने अपने धन्यवाद भाषण में अपनी सफलता का श्रेय अपने अभिभावकों तथा विद्यालय के शिक्षकों को दिया जिले में प्रथम स्थान प्राप्त हेमंत सिंह ने कहा कि मैं अपनी सफलता विद्यालय के शिक्षकों को समर्पित करता हूँ और मै आगे भी उनकी आकांक्षाओं पर खारा उतरने की कोशिश करता रहूंगा । प्रार्थना सभा में निदेशक श्री सुशान्त चन्द्रा प्राधानाचार्या श्रीमती वीणा सिंह समन्वयक श्री अखिलेख पाठक वरिष्ठ अध्यापक श्री रामानन्द मिश्रा , श्री हेमंत उपाध्याय .डॉ ० रामभरोश दूबे श्री राहुल श्रीवास्तव , श्री राजेश दीक्षित श्री राजेन्द्र सिंह श्री सुधीर सिंह व अन्य कर्मचारीगण उपस्थित रहे ।![]() |
फाइल फोटो |
रिपोर्ट: अमित कुमार सिंह
जर्नलिस्ट
a.singhjnp@gmail.com
एक टिप्पणी भेजें