पुलिस की भूमिका -

पुलिस की भूमिका -

 पुलिस की भूमिका - 



बिहार पुलिस जी हां ये शब्द सुनकर,पढ़कर,

समझकर हमारे मन में कई तरीके के सोच विचार उत्पन्न होने लगते हैं हमने पुलिसिया ताकत को कई रूपों में देखा हैं कभी दरिया दिली देखी तो कभी बर्बरता देखी कभी बहादुरी देखी तो कभी शर्मनाक चेहरा भी देखा हैं आइए इस आलेख के माध्यम से समझते हैं बिहार पुलिस मतलब क्या? 


बिहार पुलिस एवं जनता - 

पुलिस का डर व्याप्त ही रहता है जैसा कि हम 

विज्ञापन सरकार और संविधान के माध्यम से समझते हैं की पुलिस जनता का सेवक है पर क्या हमने कभी देखा पुलिस का सेवक वाला चेहरा बिल्कुल जब विश्व भर में महामारी कोरोनावायरस का खतरनाक वेरिएंट फैला हुआ था

जब लोग अपने घरों में भी खुद को सुरक्षित महसूस नहीं कर पा रहे थे वैसे खौफनाक वक्त में हमारी पुलिस ने डटकर हमारी सुरक्षा का पुरा ध्यान रखा अपनी जान की परवाह न करते हुए कई सिपाही अपने आप को कोरोनावायरस से ग्रस्त पाया फिर भी अपनी कर्तव्यों को निभाया है जब हम अपने घरों में घर के सदस्यों के लिए दिन रात दुआ प्रार्थना कर रहे थे तब कई परिवारों ने अहम सदस्य को खोया क्यूंकि उनके घर के सदस्य पुलिस की नौकरी कर रहे थे देश को राज्य को सुरक्षा मुहैया कराने की पूर्ण कोशिश कर रहे थे और उन्होंने ने दम तोडा था कोरोना ही नहीं कई संकटों में भी हमारी पुलिस ने हमें सुरक्षित और हमारे राज्य को गौरवान्वित किया है हमें गर्व है की हम बिहारी हैं और हमारी बिहार पुलिस हजारों पर भारी हैं।

‌ 

रिश्वतखोरों के कारण बिहार पुलिस की होती है बदनामी - 

  

रिश्वतखोरी की बात करें तो इसके भी कई सारे मामले आज भी न्यायालय में धूल चाट रहें हैं

आय दिन बिहार पुलिस के जवान , अफसरों की रिश्वतखोरी की घटना सामने आती हैं हर संकट में संकटमोचन बनकर तैयार रहने वाली बिहार पुलिस कुछ अफसरों एवं जवानों के कारण शर्मशार होती है इसपर रोक लगाने की कोशिश बिहार पुलिस के आलाधिकारी करते रहते हैं पर भ्रष्टाचार जबतक जनता करती रहेगी बिहार पुलिस पर से ये कलंक कभी न हटेगा इसके कारण देश के अन्य राज्यों में हमें शर्मशार होना पड़ता है हमें चाहिए की बिहार पुलिस और जनता सब साथ मिलकर इस कलंक को मिटाएं।शराबबंदी पर क्यूं फेल दिखी पुलिस - 

बिहार में मुख्य मंत्री श्री नीतीश कुमार के द्वारा की गई शराबबंदी कानून की लाज बचाने में बिहार पुलिस बिल्कुल फेल रही बिहार के अनेकों शहरों से शराब बरामद की खबरें आती रहतीं हैं सरकार ने इसपर कई सख्त कानून बनाए कई टीम गठित किए गए पर बदलाव के नाम पर कुछ दिखा तो शराबबंदी कानून के नाम पर सफाई।


खराब प्रशिक्षण भी बन रहा अपमान का कारण - 

जबसे सोशल मीडिया का इस्तेमाल देश में खूब होने लगा हैं बातें फैलते देर नहीं लगती

कई सारे ऐसे विडियो वायरल हुए जिसमें

कार्यक्रम के दौरान बिहार पुलिस के सिपाहियों ने अपनी बंदूक से गोली आजाद नहीं कर पाएं

जब टीवी चैनल्स में इस मुद्दे पर थू थू होने लगी तब बिहार एक बार फिर शर्म से झुक गया पर अब देखना दिलचस्प होगा की बिहार पुलिस कब अपने सिंघम रूप में लौटती है।


बिहार पुलिस से जुड़ी जानकारी- 

बिहार पुलिस सब-ऑर्डिनेट पुलिस आयोग विभिन्न पदों के लिए बिहार पुलिस के लिए भर्ती परीक्षा आयोजित करता है। जो उम्मीदवार बिहार पुलिस में काम करना चाहते हैं, उन्हें बिहार पुलिस एसआई परीक्षा में शामिल होना चाहिए। बिहार पुलिस में अलग-अलग पद हैं और उम्मीदवारों को उनके पद के आधार पर अलग-अलग वेतन दिया जाता है।

चंदन चौबे लेखक / पत्रकार

रिपोर्ट: अमित कुमार सिंह
जर्नलिस्ट
a.singhjnp@gmail.com


0/Post a Comment/Comments

और नया पुराने