सीबीएसई बोर्ड परीक्षा में कशिश ऊमर को मिला द्वितीय स्थान, लोगो ने दी बधाइयां

सीबीएसई बोर्ड परीक्षा में कशिश ऊमर को मिला द्वितीय स्थान, लोगो ने दी बधाइयां

संदीप तेजीबाज़ार

जौनपुर । तेजीबाजार के पुरानी बाजार निवासी

अरविन्द कुमार ऊमर वैश्य उर्फ (बबलू) की पुत्री कशिश उमर वैश्य ने जवाहर नवोदय विद्यालय जौनपुर के सीबीएसई हाईस्कूल की परीक्षा में 482 अंक यानी 96.4 प्रतिशत अंक हासिल कर विद्यालय में द्वितीय स्थान प्राप्त किया है। कशिश ऊमर वैश्य ने इतना अच्छा अंक हासिल करके विद्यालय के साथ -साथ अपने क्षेत्र का नाम ऊंचा किया। कशिश ने इसका पूरा श्रेय अपने माता-पिता व गुरुजन को दिया है।
रिजल्ट आते ही कशिश के माता-पिता व परिवार वालों ने बच्ची को आशीर्वाद व बधाई दिया और वही उसके उज्जवल भविष्य की कामना करते हुए लोगों में मिठाईयां भी बाटी गयी।
बधाइयां देने वालों में बड़े पिता चंद्रप्रकाश ऊमर वैश्य, संदीप गुप्ता पत्रकार, राजकुमार ऊमर,एडवोकेट सूरज ऊमर वैश्य तथा अनुभव, बंटी सहित लोगों ने बधाइयां दी।
कशिश, फाइल फोटो

रिपोर्ट: अमित कुमार सिंह
जर्नलिस्ट
a.singhjnp@gmail.com


0/Post a Comment/Comments

और नया पुराने