जौनपुर । खुटहन थाना क्षेत्र के एक गांव में युवती को बहला फुसलाकर एक युवक ने आपत्तिजनक फोटो खींच इंटरनेट मीडिया पर वायरल किए जाने का मामला प्रकाश में आया है। पीडि़ता के भाई ने थाने में तहरीर देकर कार्रवाई की मांग की है।
जिसके आधार पर पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर मामले की जांच शुरू कर दी है।
पीडि़ता के भाई का आरोप है कि उसकी बहन को चार माह पूर्व इसी थाना क्षेत्र के एक गांव निवासी युवक बहला फुसलाकर अपने साथ एकांत में ले गया था। जहां उसके साथ दुराचार किया था। साथ ही अश्लील फोटो और वीडियो भी बना लिया।
अब युवक उसे ब्लैकमेल कर रहा है। बात न मानने पर वह अश्लील फोटो सोशल मीडिया पर शेयर कर रहा है। इस संबंध में थानाध्यक्ष राणा प्रताप यादव ने बताया कि तहरीर मिली है। मुकदमा दर्ज कर लिया गया है। मामले की जांच की जा रही है। साभार ए. यू।
![]() |
सांकेतिक चित्र |
रिपोर्ट: अमित कुमार सिंह
जर्नलिस्ट
a.singhjnp@gmail.com
एक टिप्पणी भेजें