अमरोहा । जिले में एक प्रेमी-प्रेमिका को खेत में मिलना महंगा पड़ गया। प्रेमी युगल को आपत्तिजनक हालत में कोई और नहीं बल्कि परिजनों ने ही आपत्तिजनक हालत में पकड़ लिया।
इसके बाद फिर जमकर बवाल कटा। प्रेमी प्रेमिका के साथ शादी करने की जिद पर अड़ गई। काफी समझाने के बाद भी नहीं मानी।
कई सालों से था 38 वर्ष की विधवा महिला और 45 साल का शादीशुदा मर्द के बीच अफेयर, पता चलने पर गांव वालों ने सरेआम करवाया ऐसा काम
मामला बुधवार की सुबह का है। गजरौला थाना क्षेत्र के एक गांव में प्रेमी युगल को आपत्तिजनक स्थिति में देखा गया। प्रेमिका के स्वजन ने मारपीट करते हुए आरोपित के खिलाफ तहरीर देने का दवाब बनाया लेकिन, प्रेमिका ने कार्रवाई करवाने से इन्कार कर दिया। बाद में प्रेमिका ने 112 डायल पुलिस को सूचना दी। मौके पर पहुंची पुलिस प्रेमी युगल को थाने ले आई। बाद में दोनों के स्वजन भी पहुंच गए।
आंगनबाड़ी कार्यकर्ता और सहायिका पदों पर निकली बंपर भर्ती, 8वीं पास भी कर सकते हैं आवेदन
थाने पहुंचने के बाद पुलिस ने प्रेमिका से तहरीर मांगी तो उसे साफ इन्कार कर दिया और प्रेमी के साथ शादी करने की जिद पर अड़ गई। काफी समझाया लेकिन, बात नहीं बनी। बाद में दोनों पक्षों के लोग बिना तहरीर दिए ही वापस गांव चले गए। प्रभारी निरीक्षक राजेश तिवारी ने बताया कि युवती द्वारा कोई तहरीर नहीं दी गई है। जबकि वह प्रेमी से शादी करने की जिद पर अड़ी है। फिलहाल दोनों पक्ष चले गए हैं। तहरीर मिलने पर अग्रिम कार्रवाई की जाएगी। साभार आईबीसी 24.
![]() |
सांकेतिक चित्र |
रिपोर्ट: अमित कुमार सिंह
जर्नलिस्ट
a.singhjnp@gmail.com
एक टिप्पणी भेजें