गाजीपुर । सुहवल थाना क्षेत्र के एक गांव में शादी का झांसा देकर किशोरी से दुष्कर्म करने के आरोपी किशोर को पुलिस ने शुक्रवार को उसके घर से पकड़ा। पूछताछ के बाद बाल सुधार गृह भेज दिया।
पीड़ित किशोरी की मां ने पुलिस को दी तहरीर में आरोप लगाया था कि गांव का ही एक किशोर काफी दिनों से घर में आता-जाता था। पुत्री को शादी का झांसा देकर एक वर्ष तक दुष्कर्म करता रहा। जब बेटी ने 19 जुलाई को शादी करने की बात कही तो उसने इंकार कर दिया था। बीते 20 जुलाई को जब वे लोग किशोर के घर बात करने पहुंचे तो उसके परिजनों ने जान से मारने कि धमकी देकर भगा दिया। मामले में पीड़िता की मां ने 21 जुलाई को पुलिस को तहरीर दी। इस संबंध में प्रभारी निरीक्षक तारावती यादव ने बताया कि दुष्कर्म के आरोपी को उसके घर से गिरफ्तार कर बाल सुधार गृह भेज दिया गया। साभार ए. यू।
![]() |
| पीड़िता, फाइल फोटो |
रिपोर्ट: अमित कुमार सिंह
जर्नलिस्ट
a.singhjnp@gmail.com

एक टिप्पणी भेजें