कुत्ते का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल : स्विमिंग पूल में गिरे बच्चे की कुत्ते ने बचाई जान, देखें वीडियो

कुत्ते का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल : स्विमिंग पूल में गिरे बच्चे की कुत्ते ने बचाई जान, देखें वीडियो

वायरल । सोशल मीडिया पर जानवरों के वीडियो हर दिन हजारों की संख्या में अपलोड किए जाते हैं जिनमें से कई हजार वीडियो तो वायरल ही हो जाते हैं। वायरल हुए इन कंटेंट की खासियत ये होती है कि इनमें जानवरों की हरकतें और मासूमियत यूजर्स का दिल जीतने के लिए काफी होते हैं।

इनमें सबसे ज्यादा वायरल होने वाला वीडियो कुत्ते का होता है। ऐसा ही एक कुत्ते का वीडियो सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रहा है।

इस वीडियो में आप देख सकते हैं कि एक पिल्ला अचानक स्विमिंग पूल में गिर पड़ता है और वो डूबने लगता है। स्विमिंग पूल में गिरने के बाद यह डॉगी लगातार बहता हुआ दिखाई दे रहा है। इस नन्हे से कुत्ते को देखकर ऐसा लग रहा है मानो वह स्विमिंग पूल के पानी में डूब ही जाएगा। हालांकि इस वीडियो में आगे जो हुआ उसे देखकर आपका दिन बन जाएगा।

आप वीडियो में आगे देख सकते हैं कि स्विमिंग पूल के नजदीक एक दूसरा भी खड़ा होता है, जो इसकी मदद के लिए आगे आता है। ये कुत्ता बड़ी ही समझदारी और बहादुरी से इस कुत्ते की जान बचाता है। इंटरनेट की जनता को ये वीडियो काफी पसंद आ रहा है।

देखें वीडियो 👇
https://twitter.com/TansuYegen/status/1552657488540905472?t=CgrU5nO4OlGvICzzW-wEug&s=19

— Tansu YEĞEN (@TansuYegen) July 28, 2022
इस वीडियो को सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म ट्विटर पर Tansu Yegen नाम के यूजर ने पोस्ट किया है। इस वीडियो को 28 जुलाई को पोस्ट किया गया है और अभी तक इसे 1.4 मिलियन व्यूज मिल चुके हैं। 37 हजार से अधिक यूजर्स ने वीडियो को लाइक भी किया है। नेटिजन्स ने वीडियो पर ढेरों प्रतिक्रियाएं भी दी हैं। साभार न्यूज 24.

फाइल फोटो

रिपोर्ट: अमित कुमार सिंह
जर्नलिस्ट
a.singhjnp@gmail.com

0/Post a Comment/Comments

और नया पुराने