तांत्रिक ने जिन्न का साया बताकर नाबालिग से की रेप की कोशिश,चीख पुकार मचाने पर तांत्रिक नाबालिग को छोड़ कर फरार

तांत्रिक ने जिन्न का साया बताकर नाबालिग से की रेप की कोशिश,चीख पुकार मचाने पर तांत्रिक नाबालिग को छोड़ कर फरार

ग्वालियर। मध्यप्रदेश के ग्वालियर में तांत्रिक की करतूत से जुड़ा मामला सामने आया है. 16 साल की नाबालिग लड़की से रेप की कोशिश की गई है. तांत्रिक ने जिन्न का साया बताकर नाबालिग से रेप की कोशिश की.

इस दौरान नाबालिग के चीख पुकार मचाने पर तांत्रिक नाबालिग को छोड़ भाग खड़ा हुआ. पीड़िता के परिजनों की शिकायत पर पुलिस ने मामला दर्ज कर आरोपी तांत्रिक की तलाश शुरू कर दी है.

दरअसल नाबालिग छात्रा अपने पिता और भाई के साथ तांत्रिक के यहां गई थी. उसके भाई के पैर में मोच आ गई थी. इसलिए पिता इलाज के लिए ले गए थे. तभी किशोरी ने अपने गले का लाकेट खोने के बारे में बताया. तांत्रिक ने उसके पिता और भाई को बाहर भेज दिया. फिर किशोरी को पूजा करने की बात कहकर कपड़े उतारने कहा. इसके बाद वह कुछ समझ पाती तब तक आरोपी तांत्रिक उसके साथ गलत हरकत करने लगा.

एसपी ऑफिस के सामने महिला ने की खुदकुशी की कोशिश, बदमाश टेरर टैक्स के लिए परिवार को दे रहा है धमकी

जिसके बाद किशोरी चीखी तो कमरे से बाहर निकलकर तांत्रिक उसके पिता को बताने लगा कि बच्ची पर जिन्न का साया है. वह उतार रहा था इसलिए वह चीख रही है. यह कहकर वह चला गया. जब तीन दिन तक नाबालिग गुमसुम और चुप रही, तब उसने मां को रोते हुए पूरी घटना बताई. यह घटना आमखो स्थित विजय नगर इलाके की है. इस मामले में कंपू पुलिस ने पोक्सो एक्ट सहित अन्य धाराओं में एफआइआर दर्ज की है.

पुलिस के अनुसार आरोपी का नाम पप्पू वाल्मीक है. वह झाड़ फूंक कर बीमारी ठीक करने और अंधविश्वास में फंसाकर लोगों को ठगता है. उसकी करतूत नाबालिग ने थाने आकर बताई. इसके बाद एफआइआर दर्ज की औऱ आरोपी तांत्रिक की तलाश शुरू कर दी गयी है. इस घटना को देखते हुए एडिशनल एसपी मृगाखि डेका का कहना है कि अंधविश्वास में आकर इस तरह परिजनों को अपने बच्चों को किसी को भी नहीं सौंप देना चाहिए. विशेषकर नाबालिग बच्चों पर निगाह रखना जरूरी है. लिहाजा अंधविश्वास से दूर रहते हुए बच्चों के परिजनों को उनकी केयर करना चाहिए. साभार एलआर।

सांकेतिक चित्र

रिपोर्ट: अमित कुमार सिंह
जर्नलिस्ट
a.singhjnp@gmail.com

0/Post a Comment/Comments

और नया पुराने