पुलिस व स्वॉट टीम के संयुक्त कार्रवाई में तीन व्यक्तियों को 1 कुन्तल 31 किलो 590 ग्राम अवैध गांजा व कार के साथ गिरफ्तार

पुलिस व स्वॉट टीम के संयुक्त कार्रवाई में तीन व्यक्तियों को 1 कुन्तल 31 किलो 590 ग्राम अवैध गांजा व कार के साथ गिरफ्तार

प्रतापगढ़। प्रदेश सरकार ने 24 अगस्त से 31 अगस्त तक अवैध शराब और मादक पदार्थों के कारोबार के खिलाफ एक सप्ताह का विशेष अभियान शुरू किया है।उधर सरकार का अभियान शुरू हुआ तो इधर लग्जरी कार से गांजा तस्करी करने वाले तीन गांजा तस्कर गांजे के साथ प्रतापगढ़ पुलिस के हत्थे चढ़ गये।एसपी सतपाल अंतिल के निर्देशन में गुरुवार को दिलीपपुर पुलिस व स्वॉट टीम के द्वारा संयुक्त रुप से मुखबिर की सूचना पर थाना क्षेत्र के हुमायू पुल (पृथ्वीगंज की तरफ) के समीप तीन व्यक्तियों को 1 कुन्तल 31 किलो 590 ग्राम अवैध गांजा व एक होण्डा सिविक कार के साथ गिरफ्तार किया गया।

इस दौरान उनका एक साथी फरार होने में कामयाब रहा।पुलिस के अनुसार गिरफ्तार व्यक्तियों ने पूछताछ में बताया कि गांजा हम लोग जौनपुर के रहने वाले अजीत मिश्र के कहने पर रायपुर छत्तीसगढ़ से लेकर आये थे तथा अजीत के साथ जौनपुर डिलीवरी के लिए जा रहे थे और गांजा बेंचकर ही हम अपने परिवार का खर्च चलाते हैं। गांड़ी के संबंध में पूछने पर गिरफ्तार व्यक्ति शुभम पटेल नें बताया कि यह गाड़ी मेरी है जो मैंने जनपद प्रयागराज से पुरानी गाड़ी खरीदा था, जो अभी ट्रान्सफर नहीं कराया है।

हम लोग गांजा लाते समय पकड़े जाने के डर से नम्बर प्लेट बदलकर गलत नम्बर लगाकर गाड़ी चलाते हैं। गिरफ्तार अभियुक्तों में हितेन्द्र सिंह उर्फ शनी लीलापुर, प्रतापगढ़ व शुभम पटेल पुत्र राकेश पटेल करछना प्रयागराज के साथ ही नीरज सिंह पछाया गांव जनपद इटावा का नाम शामिल है।उक्त मामले के सम्बंध में पुलिस द्वारा गिरफ्तार अभियुक्तों के विरुद्ध एनडीपीएस एक्ट समेत विभिन्न धाराओं में अभियोग दर्ज करते हुए बरामद वाहन को 207 एमवी एक्ट में सीज किया गया।गुरुवार को पुलिस ने गिरफ्तार अभियुक्तों को जेल भेज दिया। साभार जेएसआर।

फाइल फोटो 

रिपोर्ट: अमित कुमार सिंह
जर्नलिस्ट
a.singhjnp@gmail.com

0/Post a Comment/Comments

और नया पुराने