जौनपुर । विकासखंड मड़ियाहूं में सपा नेता पर क्षेत्र पंचायत सदस्य को जान से मारने की धमकी देने के आरोप में मड़ियाहूं पुलिस ने सपा नेता पर विभिन्न धाराओं में मुकदमा पंजीकृत कर मामले की जांच पड़ताल में जुट गई है ।ज्ञात हो कि मड़ियाहूं विकासखंड के सलारपुर गांव निवासी क्षेत्र पंचायत सदस्य विजय बहादुर पटेल ने गुरुवार को कोतवाली में प्रार्थना पत्र देकर आरोप लगाया था कि पूर्व में हुए ब्लॉक प्रमुख चुनाव में प्रमुख प्रत्याशी ज्योति यादव पत्नी जय हिंद यादव के साथ था।
वर्तमान समय में जय हिंद यादव द्वारा वर्तमान ब्लाक प्रमुख के विरुद्ध अविश्वास प्रस्ताव लाए जाने की तैयारी की जा रही है। जिसके लिए क्षेत्र पंचायत सदस्य से उसका प्रमाण पत्र मांगा जा रहा है। न देने पर जय हिंद यादव द्वारा उसे प्रताड़ित किया जा रहा है और जान से मारने की धमकी दी जा रही है ।
पुलिस ने मामले को गंभीरता से लेते हुए आरोपित जय हिंद यादव पुत्र राम लखन यादव निवासी पहसना थाना सिकरारा के विरुद्ध धारा 341, 506 के तहत मुकदमा पंजीकृत कर आवश्यक कार्यवाही में जुट गई है ।इस संबंध में पूछने पर प्रभारी निरीक्षक किशोर कुमार चौबे ने बताया कि तहरीर के आधार पर मुकदमा पंजीकृत कर आरोपित के विरुद्ध आवश्यक कार्यवाही की जा रही है। साभार डीबी।
![]() |
सांकेतिक चित्र |
रिपोर्ट: अमित कुमार सिंह
जर्नलिस्ट
a.singhjnp@gmail.com
एक टिप्पणी भेजें