विश्वनाथ धाम जा रही बस ओवरटेक करते समय ट्रक से टकराई, बस सवार 17 लोग घायल

विश्वनाथ धाम जा रही बस ओवरटेक करते समय ट्रक से टकराई, बस सवार 17 लोग घायल

जौनपुर । लखनऊ-वाराणसी राजमार्ग पर जफराबाद क्षेत्र के हौज पाही के पास शनिवार को नई दिल्ली से वाराणसी काशी विश्वनाथ धाम जा रही बस ओवरटेक करते समय ट्रक से टकरा गई।

इस दौरान सड़क किनारे में खाई में चले जाने से सवार 17 लोग घायल हो गए। घायलों का इलाज जिला व स्थानीय अस्पताल में चल रहा है।

नई दिल्ली के सेक्टर-19 फेज-दो से टूरिस्ट बस संख्या यूपी 22 टी 8886 का चालक 44 श्रद्धालुओं को लेकर काशी विश्वनाथ धाम दर्शन कराने जा रहा था। बस शुक्रवार की रात दस बजे से वहां चली थी। शनिवार को लगभग चार बजे वह हौज पाही के पास पहुंची तो आगे चल रहे ट्रक को चालक ओवरटेक करने लगा। इस दौरान बस गेट ट्रक में फंस गया। इससे बस असंतुलित होकर सड़क किनारे खाई जा गिरी। इससे उसमें सवार 14 लोग घायल हो गए। इस दौरान आसपास को लोगों की भीड़ जुट गई।

पुलिस को सूचना देने के साथ ही लोग घायलों को निकाले और एंबुलेंस बुलाकर कुछ जिला अस्पताल भेजा तो कुछ त्रिलोक हास्पिटल महरूपुर भेजा। जहां सभी का उपचार चल रहा है। घायलों में कुंदन सेठ निवासी धर्मापुर जौनपुर, चंदूलाल नेगी, महादेवचंद पौड़ी गढ़वाल, सुनीता देवी भटुंडा औरी उत्तराखंड, प्रदीप सिंह छावड़ा नई दिल्ली, सुनीता देवी नई दिल्ली, गीता देवी रोशनपुर नई दिल्ली, प्रमिला देवी श्याम बिहारी कालोनी नई दिल्ली का इलाज जिला अस्पातल में चल रहा है। अन्य को हल्की चोट आने के बाद सभी को अस्पताल से छोड़ दिया गया। सभी को स्थानीय त्रिलोक होटल में जिला प्रशासन ने रुकने की व्यवस्था कराई है। साभार जेएनएन।

दुर्घटना ग्रस्त वाहन 

रिपोर्ट: अमित कुमार सिंह
जर्नलिस्ट
a.singhjnp@gmail.com

0/Post a Comment/Comments

और नया पुराने