अयोध्या । बीकापुर कोतवाली क्षेत्र में दो सगी बहनों के साथ सामूहिक दुष्कर्म करने के तीनों आरोपियों को पुलिस ने गिरफ्तार किया है। पुलिस क्षेत्राधिकारी बीकापुर प्रमोद कुमार यादव ने बताया कि कोतवाली क्षेत्र के एक गांव निवासी दो सगी बहनें आठ अगस्त की देर शाम बाजार से घर जा रही थीं, इस बीच तीन लोगों ने उनके साथ दुष्कर्म किया था।
पीड़िता के पिता की तहरीर पर भाईलाल यादव, त्रिभुवन यादव निवासी हरिवंशपुर मंगारी, चौरे बाजार व एक अज्ञात के विरुद्ध केस दर्ज किया गया था। बताया कि आरोपियों को गिरफ्तारी के लिए दो टीम लगाई गई थी।
मुखबिर की सूचना पर शुक्रवार को कोतवाली पुलिस ने तीनों आरोपियों को गुरुवार की दोपहर खजुरहट बाजार तिराहे से गिरफ्तार किया है। प्रभारी निरीक्षक सुमित कुमार श्रीवास्तव ने बताया कि छानबीन के दौरान महेंद्र यादव का नाम भी सामने आया था। साभार ए. यू।
![]() |
पकड़े गए तीनों आरोपी |
रिपोर्ट: अमित कुमार सिंह
जर्नलिस्ट
a.singhjnp@gmail.com
एक टिप्पणी भेजें