जबलपुर। मध्यप्रदेश के जबलपुर जिले में सेक्स रैकेट का खुलासा हुआ है. पॉश इलाके में किराए के मकान में देह व्यापार चल रहा था, जहां पुलिस ने दबिश दी, तो उनके होश उड़ गए.
पिता, बेटा और बहू मिलकर सेक्स रैकेट चला रहे थे. ऑनलाइन ट्रांजेक्शन के जरिए बहू पैसे लेती थी. पुलिस ने पिता, बेटा और बहू के साथ 2 युवतियों सहित 10 लोगों को गिरफ्तार किया है. इसमें से कुछ लोग आपत्तिजनक हालत में मिले हैं.
जानकारी के मुताबिक जबलपुर के संजीवनी नगर थाना स्थित जेसुजा सिटी में किराए का मकान लिया हुआ था. जिसमें परिवार के साथ रहने की आड़ में देह व्यापार चलाया जा रहा था. पिता कृष्ण कुमार दुबे, उनके बेटे सुनील दुबे और बहू नरसिंहपुर जिले के रहने वाले हैं. परिवार के सदस्य ही गोरखधंधा में लिप्त मिले हैं.
किराए के ही मकान में सभी लोग मिलकर देह व्यापार चला रहे थे. जहां बुकिंग कर लड़कियां बुलाई जाती थी. इसके लिए पैसों का ट्रांजेक्शन ऑनलाइन होता था. पुलिस ने छापेमार कार्रवाई कर पिता, बेटा-बहू और 2 युवतियों समेत 10 लोगों को गिरफ्तार किया है. फिलहाल पुलिस मामले में आगे की कार्रवाई कर रही है.
पुलिस को मुखबिर से सूचना मिली थी कि जसूजा सिटी में कृष्ण कुमार दुबे अपने बेटे सुनील दुबे और बहू के साथ किराये के मकान में धंधा कराता है. इसके आधार पर पुलिस ने अपने ही दो आरक्षकों को ग्राहक बनाकर भेजा था. पुलिस की पूछताछ में पता चला है कि देह व्यापार में लिप्त कृष्ण कुमार दुबे की बहू जिन ग्राहकों के पास पैसे नहीं होते थे, उनसे ऑनलाइन ट्रांजेक्शन के माध्यम से पैसा लिया करती थी. इस बात का खुलासा आरोपी कृष्ण कुमार दुबे की बहू के जब्त मोबाइल से भी हुआ है. साभार एलआर।
![]() |
फाइल फोटो |
रिपोर्ट: अमित कुमार सिंह
जर्नलिस्ट
a.singhjnp@gmail.com
एक टिप्पणी भेजें