प्रेमी के लिए 3 बच्चों की मां ने पति को उतारा मौत के घाट, इस तरह रास्ते से हटाया पति को

प्रेमी के लिए 3 बच्चों की मां ने पति को उतारा मौत के घाट, इस तरह रास्ते से हटाया पति को

मुरैना। 3 बच्चों की मां ने प्रेमी के लिए पति को मार डाला। हद तो तब हो गई, जब महिला ने पति को सल्फास खिलाकर मारने का गुनाह लिखित में पंचों के सामने भी स्वीकार किया।

वहीं मृतक के भाई और परिजनों ने थाने में इसकी शिकायत भी की। बावजूद इसके घटना के एक महीने बीतने के बाद भी हत्यारिन पत्नी के खिलाफ पुलिस कोई कार्रवाई नहीं कर रही है। मंगलवार को मृतक के पिता और भाई एसपी से मिलकर न्याय की गुहार लगाई। पूरा मामला मुरैना शहर के स्टेशन रोड थाना क्षेत्र के गोटेनगर इलाके की है।

दरअसल 20 जुलाई की रात युवक को संदिग्ध परिस्थिति में मुरैना जिला अस्पताल (Morena District Hospital) लाया गया था। युवक की में इलाज के दौरान मौत हो गई थी। युवक को खून की उल्टियां हो रही थी। मृतक के पिता और भाई ने मृतक की पत्नी पर प्रेमी संग मिलकर जहर देकर मारने का आरोप लगाया। पति को मारने की बात बहू ने पंचायत में कबूल भी की है। इसका पंचनामा भी तैयार किया गया है। हालांकि पुलिस इस मामले में इस तरह की कोई भी शिकायत थाने पहुंचने की बात से इंकार कर रही है। वहीं इस मामले में मृतक का सिर्फ मर्ग दर्ज है। आगे की कार्रवाई की जा रही है।

गोटेनगर निवासी राकेश पुत्र नारायण लोखरे की तबीयत 20 जुलाई की रात काे अचानक खराब हो गई। इसकी जानकारी मृतक की पत्नी ने परिजन को दी। इस पर परिजन राकेश को लेकर मुरैना जिला अस्पताल पहुंचे। अस्पताल में इलाज के दौरान खून की उल्टियां होने के बाद राकेश ने दम तोड़ दिया। इस पर पुलिस ने राकेश के छोटे भाई की फरियाद पर मर्ग कायम किया।

मृतक के पिता का ये है कहना

इस मामले में मृतक राकेश का पिता नारायण मंगलवार को एसपी कार्यालय पहुंचा। उसने बताया कि उसके बेटे की अभी तक पीएम रिपोर्ट नहीं आई है। वहीं उसके बेटे की हत्या उसकी बहू ने की है। उसने बताया कि बहू ने अपने प्रेमी के साथ मिलकर बेटे राकेश को सल्फास खिलाकर मार डाला है। नारायण सिंह ने बताया कि पिछले दिन पंचाें के सामने बहू ने यह स्वीकार भी किया है कि नागपुर के एक व्यक्ति से उसका प्रेम प्रसंग चल रहा था।वह मुरैना आया करता था। उसी ने 18 जुलाई को उसे सल्फास देकर गया था। इसके बाद बहू ने पानी में घोलकर अपने पति को पिला दी। इससे मेरे बेटे की मौत हो गई। इस कबूलनामे का पंचायत में पंचनामा भी तैयार किया गया। इसमें समाज व रिश्तेदार शामिल रहे थे। वहीं बहू के परिजन भी पंचायत में शामिल रहे। उन्होंने भी पंचनामा पर हस्ताक्षर किए। इसके बाद ही वह पुलिस अधीक्षक से शिकायत लेकर पहुंचे और बहू को हिरासत में लेने की बात कही। साभार एलआर।

फाइल फोटो 

रिपोर्ट: अमित कुमार सिंह
जर्नलिस्ट
a.singhjnp@gmail.com

0/Post a Comment/Comments

और नया पुराने