खुद को फाइनेंस कंपनी का बता कर लोगों से गाड़ियों को अपने कब्जे में लेने वाले 5 सदस्यों को पुलिस ने किया गिरफ्तार

खुद को फाइनेंस कंपनी का बता कर लोगों से गाड़ियों को अपने कब्जे में लेने वाले 5 सदस्यों को पुलिस ने किया गिरफ्तार

जौनपुर । अजय साहनी वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक जौनपुर द्वारा अपराध की रोकथाम एवं अपराधियों पर प्रभावी नियंत्रण व गिरफ्तारी हेतु चलाये जा रहे विशेष अभियान के क्रम में अपर पुलिस अधीक्षक नगर के दिशा निर्देशन एवं क्षेत्राधिकारी केराकत के निकट पर्यवेक्षण व थानाध्यक्ष जलालपुर श्री जितेन्द्र बहादुर सिंह  के नेतृत्व में उ0नि0 रमेश चन्द्र मय हमराह द्वारा देखभाल क्षेत्र चेकिंग संदिग्ध वाहन व्यक्ति तलाश वांछित में ग्राम चवरी बाजार से थाना स्थानीय पर पंजीकृत मु0अ0सं0 295/22 धारा 406/420/170 भादवि  थाना जलालपुर जौनपुर से सम्बन्धित अभियुक्तगण  1- विनय सिंह पुत्र स्व0 दिनेश सिंह

निवासी जमैथा थाना जाफराबाद जिला जौनपुर 2- अजय मिश्रा पुत्र स्व0 नन्हेबाबू मिश्रा निवासी पाहुनगर थाना सरायअकील जिला कौशाम्बी हा0प0 IIM रोड सीतापुर रोड थाना मडियाहूँ लखनऊ  , 3- कौशल यादव पुत्र रामसूरत यादव निवासी मियापुर थाना लाइनबाजार जिल जौनपुर, 4- सहेन्द्र तिवारी पुत्र स्व0 शान्ति प्रसाद तिवारी निवासी लोहे पनिया थाना महराजगंज तराई जिला बलरामपुर 5- संतोष कुमार सोनी पुत्र जगर्नाथ प्रसाद सोनी निवासी सी-65/के54संजय गाँधी पूरम फैजाबाद रोड लखनऊ को मुखबीर की सूचना पर आज गिरफ्तार किया गया तथा उनकी निशा देही पर उनके द्वारा 7 मोटरसाइकिल व एक चार पहिया वाहन को पुलिस कब्जा में लिया गया अग्रिम विधिक कार्यवाही की जा रही है ।
अपराध करने का तरीका-
अभियुक्तों द्वारा फाइनेंश करायी हुई वाहनों की जानकारी कर अपने को फाइनेंश कम्पनी का बता कर लोगों से छल पूर्व फाइनेंश करायी हुई वाहनों को खींच कर लेकर चले जाते थे तथा उन्हें बेच दिया करते थें, जिसकी शिकायत थाना जलालपुर पुलिस को प्राप्त हुई, जिसपर मुकदमा पंजीकृत कर जालसाजी करने वाले गिरोह का पर्दाफाश किया गया।
गिरफ्तार अभियुक्तगण-
1- विनय सिंह पुत्र स्व0 दिनेश सिंह निवासी जमैथा थाना जाफराबाद जिला जौनपुर
2-  अजय मिश्रा पुत्र स्व0 नन्हेबाबू मिश्रा निवासी पाहुनगर थाना सरायअकील जिला कौशाम्बी हा0प0 IIM रोड सीतापुर रोड थाना मडियाहूँ लखनऊ  ,
3-  कौशल यादव पुत्र रामसूरत यादव निवासी मियापुर थाना लाइनबाजार जिल जौनपुर
4-  सहेन्द्र तिवारी पुत्र स्व0 शान्ति प्रसाद तिवारी निवासी लोहे पनिया थाना महराजगंज तराई जिला बलरामपुर
5- संतोष कुमार सोनी पुत्र जगर्नाथ प्रसाद सोनी निवासी सी-65/के54संजय गाँधी पूरम फैजाबाद रोड लखनऊ
बरामदगी का विवरण - 
1. UP 62 BX 4254 स्कूटी लाल रंग
2.   2 स्कूटी सफेद रंग एक्टिवा होण्डा
3. मोटरसाइकिल होण्डा UP 62 CC 3943
4. मोटरसाइकिल  होण्डा UP 62 CC 2590
5. मोटरसाइकिल स्पेलेन्डर
6. मोटरसाइकिल पल्सर UP 62 BZ 9318,
7.  चारपहिया वाहन TUV UP 32 HR 4876

गिरफ्तारी करने वाली टीम –
1- उ0नि0 श्री रमेश चन्द्र थाना जलालपुर जनपद जौनपुर
2. हे0का0 विनोद मिश्रा, का0 चन्दन तिवारी,का0 सोनू निषाद,का0 इन्द्रकुमार,का0 सूरज सोनकर,हस्बुलतलब का0 सुनील यादव,का0 आनन्द सिंह थाना जलालपुर, जौनपुर ।

पकड़े गए सभी आरोपी 

रिपोर्ट: अमित कुमार सिंह
जर्नलिस्ट
a.singhjnp@gmail.com

0/Post a Comment/Comments

और नया पुराने