रेप का आरोपी जेल की सलाखों से बाहर आते ही फिर दुष्कर्म की घटना को दिया अंजाम

रेप का आरोपी जेल की सलाखों से बाहर आते ही फिर दुष्कर्म की घटना को दिया अंजाम

रीवा। रीवा में रेप का आरोपी जेल की सलाखों से बाहर आते ही एक बार फिर से घिनौती हरकत कर डाली। बलात्कारी जेल से छूटते ही दुष्कर्म पीड़िता का फिर से रेप किया।

इतना ही नहीं युवती की जमकर पिटाई भी की। पीड़िता की शिकायत पर पुलिस ने FIR दर्ज कर आरोपी दुष्कर्मी को गिरफ्तार कर लिया है। पूरा मामला रीवा जिले के शाहपुर थाना क्षेत्र का है।

दरअसल एक साल पहले अनुराग तिवारी ने धमकी देकर किशोरी से रेप किया था। दूसरी बार बुलाने पर नहीं पहुंची तो मारपीट कर दोबारा रेप किया। पीड़िता परिजन के साथ शिकायत लेकर शाहपुर थाने पहुंची थी। इस शिकायत पर आरोपी अनुराग तिवारी निवासी खटखरी पर मामला दर्ज किया गया था।

आरोपी ने धमकी देकर 23 सितंबर की शाम किशोरी को खेत में बुलाया। वहां उसके साथ रेप किया। दो दिन बाद फिर किशोरी से मिलने की इच्छा जाहिर की। पीड़िता ने मना किया तो घर आने की धमकी देने लगा। लोक लज्जा के डर से किशोरी दोबारा खेत पहुंची तो उसके साथ मारपीट करते हुए रेप किया। शरीर पर चोट और गंदे कपड़े देखकर मां-बाप ने किशोरी से सवाल किए तब जाकर घटना की जानकारी हुई। इसके बाद पीड़िता अपने परिजनों के साथ शाहपुर थाने पहुंचकर FIR दर्ज कराई थी। पुलिस ने पीड़िता का मेडिकल चेकअप कराया और कार्रवाई करते हुए आरोपी को 24 घंटे के अंदर ही गिरफ्तार कर जेल भेज दिया था।

इस बार मंदिर के पीछे ले जाकर किया रेप

आरोपी हाल ही में जेल से जमानत पर रिहा हुआ था। आरोपी घरेलू काम के लिए जा रही किशोरी को अगवा कर लिया और मंदिर के पीछे ले गया। जहां उसके साथ मारपीट की और बलात्कार कर जान से मरने की धमकी दी। पुलिस ने मामले को गंभीरता से लेते हुए किशोरी की शिकायत पर मामला दर्ज किया और आरोपी को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है। साभार एलआर।

सांकेतिक चित्र 

रिपोर्ट: अमित कुमार सिंह
जर्नलिस्ट
a.singhjnp@gmail.com

0/Post a Comment/Comments

और नया पुराने