आजादी के 76वें स्वतंत्रता दिवस को राष्ट्रीय हिंदू भगवा वाहिनी के पदाधिकारियों ने हर्षोल्लास के साथ मनाया

आजादी के 76वें स्वतंत्रता दिवस को राष्ट्रीय हिंदू भगवा वाहिनी के पदाधिकारियों ने हर्षोल्लास के साथ मनाया

जौनपुर । राष्ट्रीय हिंदू भगवा वाहिनी की प्रदेश अध्यक्ष अंजना सिंह ने झंडारोहण करके लोगों  में मिठाईयां बांटी और हर्षोल्लास के साथ स्वतंत्रता दिवस का पर्व मनाया। इस अवसर पर उन्होंने कहा कि_ आज़ादी के 76 वर्ष पूर्ण होने पर, आइए हम सब मिलकर देश की आज़ादी के लिए, देश की सुरक्षा, संप्रभुता एवं अखंडता के लिए अपने प्राणों की आहुति देने वाले वीर क्रांतिकारियों, स्वतंत्रता संग्राम सेनानियों एवं वीर शहीदों को नमन करें।  झंडा फहराने के बाद सभी लोगों ने राष्ट्रगान किया और एक दूसरे को शुभकामनाएं दी और यह भी संकल्प लिया कि हम सभी अपनी प्रकृति को हरा भरा बनाने में पूर्ण सहयोग करेंगे और लोगों को जागरूक करेंगे और आस पास सफाई का ध्यान रखेंगे और लोगों को इसके लिए प्रेरित करेंगे।

इस अवसर पर संगठन के सभी पदाधिकारी  रमेश सिंह, शैलेंद्र सिंह, प्रदीप तिवारी ,सीमा तिवारी, अमरनाथ, अर्जुन, रमेश बरनवाल और सभी मातृ शक्तियां उपस्थित रहीं।

फाइल फोटो 

रिपोर्ट: अमित कुमार सिंह
जर्नलिस्ट
a.singhjnp@gmail.com

0/Post a Comment/Comments

और नया पुराने