संदीप गुप्ता, तेजीबाजर
जौनपुर। 17 अप्रैल को आयोजित हुए निःशुल्क सामूहिक विवाह के संदर्भ में जनपदीय श्री ऊमर वैश्य समिति जौनपुर के तत्वावधान में रविवार शाम को सृष्टि पैलेस मुंगराबादशाहपुर प्रांगण में एक महत्वपूर्ण बैठक का आयोजन किया गया जिसमें जिले के कोने कोने से स्वजातीय बंधुओं का जमावड़ा हुआ,इस बैठक कार्यक्रम में आये हुए सभी स्वजातीयों का माल्यार्पण कर स्वागत किया गया, कार्यक्रम की अध्यक्षता कर रहे जिला समिति के अध्यक्ष
जगदीश ऊमर वैश्य ने उपस्थित सभी स्वजातीय बंधुओं को संबोधित करते हुए निःशुल्क सामूहिक विवाह आयोजन में अपना भरपूर योगदान देने वाले उन सभी दानदाताओं के प्रति आभार व्यक्त करते हुए कहा कि सामूहिक विवाह ही एक ऐसा आयोजन है जिसमें माध्यम से गरीब-अमीर या कोई हो सभी के बेटे-बेटियों की शादी शान से होती है,अगर सही मायने में देखा जाये तो सामूहिक विवाह ही ऐसा विवाह है जो दहेज से कोषों दूर है। कार्यक्रम का संचालन कर रहे डॉ0 राकेश ऊमर वैश्य ने सभी का अभिनंदन किया और इन्होंने विवाह में खर्च हुए पैसे का सम्पूर्ण व्योरा समाज को दिया, और कहा कि ऊमर वैश्य समाज को ऊंचाई प्रदान करने वाले लोगों की बहुत जरूरत है, इन्होंने उपस्थित लोगों से कहा कि समाज को आप जैसे युवाओं की जरूरत है। जो समाज को नई दिशा दे सके।ऊमर वैश्य समिति के संरक्षक अ0भा0महासभा के राष्ट्रीय अध्यक्ष कपिलमुनि ने लोगों को संबोधित किया और कहा कि समाज के लिए मैं हमेशा खड़ा रहूंगा। इन्होंने निःशुल्क सामूहिक विवाह आयोजन की सराहना करते हुए कार्यकर्ताओं व समाज के सम्मानित लोगों के प्रति आभार प्रगट किया, आयोजकर्ता को धन्यवाद दिया।
आये हुए स्वजातीय बंधुओं को मंच पर सम्मानित किया गया, और सामूहिक विवाह में सहयोग करने वाले लोगों का माल्यार्पण कर उन्हें माता चौकियां देवी की प्रतिमा व अंगवस्त्र देकर सम्मान किया गया।
इस मौके पर उपस्थित महिला संगठन के सभी पदाधिकारीगण को भी मंच पर सम्मानित किया गया, सामूहिक विवाह के संयोजक अशोक ऊमर ने मंच पर सभी का अभिनंदन किया। कार्यक्रम देर रात्रि तक चलता रहा लोग भोजन करने के बाद अपने गंतव्य को रवाना हुए।
इस दौरान उपाध्यक्ष प्रदीप ऊमर वैश्य, डॉ0संजय, समाजसेवी विश्वामित्र, अनंता, डॉ0महेश, विहिप नेता राजेश, संगठन मंत्री संगमलाल जी व घनश्याम बर्ज़ी, जिलामीडिया प्रभारी संदीप गुप्ता (पत्रकार), एडवोकेट श्यामधर, शिरीष जी, सोनू, संतोष, पूर्व बी0डी0सी0 रामबाबू, लक्ष्मीचंद्र, चंद्रप्रकाश, आशीष राजकुमार नेता (रा0मीडिया प्रभारी), हृदयनारायण मुन्ना, क्षेत्रीय अध्यक्ष राजकुमार राजू, प्रबंधक आलोक जी, जितेंद्र, सिद्धार्थ, भाजपा नेता राजीव जी, मोतीलाल, मठोरी, सूर्यलाल, पप्पू, सजनलाल, नन्हे, सहित सैकड़ों स्वजातीय बंधु उपस्थित रहे।
![]() |
फाइल फोटो |
रिपोर्ट: अमित कुमार सिंह
जर्नलिस्ट
a.singhjnp@gmail.com
एक टिप्पणी भेजें