अजब गजब। सोशल मीडिया पर वायरल बंदर के इस वीडियो को देखकर आप भी हैरान हो जाएंगे. वीडियो में बंदर इतने परफेक्ट तरीके से कपड़े धो रहा है कि बस क्या ही कहें. उसका अंदाज देखकर आपको भी हंसी आ जाएगी.
वीडियो में बंदर आराम से बैठकर कपड़े धो रहा है. बंदर के पास पानी का टब, साबुन, डिटरजेंट और ब्रश रखा हुआ है. बंदर किसी प्रोफेशनल की तरह ही कपड़े धोते हुए दिख रहा है. बंदर पूरे जोर से कपड़े को आगे पटकता है और पानी के टब में डुबाकर लाता है और फिर बाद में कपड़े को साफ करने लगता है.
वायरल वीडियो को फरहाद नाम के ट्विटर अकाउंट से शेयर किया गया है. कैप्शन में लिखा, जब मेरा पालतू बंदर इंसानों की तरह कपड़े धोता है. कपड़े धोते बंदर के फनी वीडियो को देखकर यूजर्स अपनी हसीं नहीं रोक पा रहे हैं. एक यूजर ने लिखा, वाशिंग मशीन की जरूरत नहीं है. एक और यूजर ने लिखा, यह तो किसी प्रोफेशनल से भी तेज है.
देखें वायरल वीडियो 👇
https://twitter.com/farhad55526050/status/1175116199593529344?s=20&t=fc92KI6oJ-22oS8RoUQj7w
![]() |
फाइल फोटो |
रिपोर्ट: अमित कुमार सिंह
जर्नलिस्ट
a.singhjnp@gmail.com
एक टिप्पणी भेजें