नौकरी देने के बहाने आश्रम बुलाकर बाबा ने महिला से किया दुष्कर्म, आरोपी के खिलाफ मुकदमा दर्ज

नौकरी देने के बहाने आश्रम बुलाकर बाबा ने महिला से किया दुष्कर्म, आरोपी के खिलाफ मुकदमा दर्ज

लखनऊ । पुजारी पर रेप का मामला दर्ज हुआ है. पीड़ित महिला ने आरोपी बाबा पर कई गंभीर आरोप लगाए हैं. पीड़िता की माने तो बाबा ने नौकरी देने के बहाने आश्रम बुलाया था और वहीं पर उसके साथ रेप की वारदात को अंजाम दिया.

बाबा की पहचान कबीर मठ के पुजारी शांति दास के रूप में हुई है. आरोपी बाबा के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया गया है. आगे की कार्रवाई की जा रही है.

एसीपी चौक आईपी सिंह के मुताबिक, बाबा शांति दास के खिलाफ़ एक शिकायत मिली कि बाबा ने 9 जुलाई को पीड़िता के साथ गलत काम किया गया था, जिसके बाद पीड़िता ने मुकदमा दर्ज कराया, फिलहाल मामले की जांच की जा रही है, जैसे-जैसे तथ्य सामने आएंगे, वैसे-वैसे हम कार्रवाई करते जाएंगे.

जानकारी के अनुसार, 20 वर्षीय युवती एक साल पहले मामी के साथ वाराणसी घूमने गई थी. यहीं पर कबीर मठ के पुजारी से उसकी मुलाकात हुई थी. इसके बाद दोनों के बीच अक्सर बात होने लगी थी. आरोप के मुताबिक, 9 जुलाई को वह मठ में पुजारी से मिलने पहुंची थी, जहां पुजारी उसे अपने कमरे में ले गया और उसके साथ रेप किया, विरोध करने पर जान से मारने की धमकी दी.

लखनऊ पुलिस का कहना है कि, मठ में लगे सीसीटीवी कैमरे में 20 दिन तक ही रिकाडिंग ही सुरक्षित रहती है, 9 जुलाई की फुटेज नहीं मिल सकी है, वहीं युवती भी इस मामले में कई सवालों का जवाब संतोषजनक नहीं दे सकी है, मामले की जांच की जा रही है और मंगलवार को पुजारी का बयान दर्ज किया जाएगा. साभार एलआर।

सांकेतिक चित्र 

रिपोर्ट: अमित कुमार सिंह
जर्नलिस्ट
a.singhjnp@gmail.com

0/Post a Comment/Comments

और नया पुराने