मुख्तार अंसारी के सहयोगी की गाजीपुर, लखनऊ स्थित चार करोड़ की संपत्ति को जिला प्रशासन ने किया कुर्क

मुख्तार अंसारी के सहयोगी की गाजीपुर, लखनऊ स्थित चार करोड़ की संपत्ति को जिला प्रशासन ने किया कुर्क

गाजीपुर। पुलिस अधीक्षक गाजीपुर के निर्देशन में जनपद गाजीपुर में अवैध तरीके से धन,भू-सम्पत्ति व अचल सम्पत्ति अर्जित करने वाले माफियाओं के विरूद्ध चलाये जा रहे अभियान के तहत जिलाधिकारी गाजीपुर द्वारा दिनांक 29.07.2022 को पारित कुर्की आदेश अन्तर्गत धारा 14(1) उ0प्र0 गिरोह बंन्ध एवं समाज विरोधी अधिनियम 1986 विरुद्ध मुख्‍तार अंसारी के सहयोगी अभियुक्त भीम सिंह पुत्र स्व0 केदार सिंह निवासी रामनाथपुर थाना करण्डा गाजीपुर द्वारा अवैध ढंग से अर्जित की गयी निम्न सम्पत्ति।

आराजी  नं0-511 रकबा 0.9820 हेक्टेयर में से विक्रित रकबा 0.0381 हेक्टेयर भूमि जिसकी मालयत राजस्व विभाग द्वारा तीस लाख अड़तालिस हजार रुपये है जिसकी वर्तमान बाजारु दर पर कीमत करीब एक करोड़ दस लाख रुपये है। 01 प्लाट व 01 फ्लैट लखनऊ जिसकी अनुमानित कीमत 02 करोड़ 65 लाख रुपये है । दोनो को मिलाकर अनुमानित कीमत लगभग 04 करोड़ रुपये की अचल सम्पत्ति को कुर्क किया गया।
उल्लेखनीय है कि विवेचना में पाया गया कि उक्त अपराध मे नामजद अभिय़ुक्त द्वारा अपने परिवारीक जन के नाम उक्त बेनामी अचल सम्पत्ति अवैध रुप से अर्जित की गयी है। अभियुक्त के पास उक्त के नाम अचल सम्पत्ति अर्जित करने का कोई वैध स्रोत नही था।

फाइल फोटो

रिपोर्ट: अमित कुमार सिंह
जर्नलिस्ट
a.singhjnp@gmail.com

0/Post a Comment/Comments

और नया पुराने