आजमगढ़ । जिले की पुलिस ने शादी का झांसा देकर रेप करने वाले आरोपी को गिरफ्तार किया है। आरोपी सुजीत पुत्र राम सरन निवासी गंगापुरखास ने नाबालिग किशोरी के साथ शादी का झांसा देकर रेप की घटना को अंजाम दिया है। आरोपी द्वारा रेप के बाद पीड़िता तीन महीने की गर्भवती है। इस बारे में जब पीड़िता के परिजनों ने अभियुक्त से जानकारी लेने का प्रयास किया तो लाठी-डंडे से लैस होकर गाली देते हुए जान से मारने की धमकी थी। इस घटना के बाद पीड़िता के परिजनों ने इस मामले की शिकायत थाने में दर्ज कराई। पुलिस ने मामले में धारा 376/352/504/506 IPC व 3/4 पाक्सो एक्ट मुकदमा दर्ज कर मामले की विवेचना शुरू कर दी है।
आरोपी को भेजा जा रहा न्यायालय
अतरौलिया थाने के इंस्पेक्टर रूद्रभान पांडेय ने बताया कि पीड़िता के परिजनों की शिकायत पर मामले में मुकदमा दर्ज कर आरोपी की तलाश की जा रही थी। आरोपी पीड़िता को जान से मारने की धमकी देकर रेप की घटना को अंजाम देता था। आरोपी को हिरासत में लेकर न्यायालय भेजा जा रहा है, जहां से जेल रवाना किया जाएगा। पुलिस इंस्पेक्टर का कहना है कि आरोपी ने पीड़िता से शादी करने की बात भी कही थी, जिस पर अब मुकर गया, जिसके बाद पीड़ित परिजनों ने मामले की शिकायत की। साभार डीबी।
![]() |
पकड़ा गया दुष्कर्म का आरोपी |
रिपोर्ट: अमित कुमार सिंह
जर्नलिस्ट
a.singhjnp@gmail.com
एक टिप्पणी भेजें