संदीप गुप्ता, तेजीबाजार
जौनपुर । तेजीबाज़ार -अमृत महोत्सव पर के अंतिम दिन प्राथमिक विद्यालय दिलशादपुर (तेजीबाज़ार) की प्रधानाध्यापक संध्या सिंह के नेतृत्व में 40 फिट का तिरंगा झंडा यात्रा निकाली गई।
![]() |
फाइल फोटो |
यह यात्रा प्रा0विद्यालय से आरंभ होकर पुरानी बाजार होते हुए कटरा चौराहा, सुभाष चौक होते हुए यूनियन बैंक से होकर प्रा0विद्यालय पर आकर सम्पन्न किया गया, इस अमृत महोत्सव की यात्रा में विद्यालय के छात्र-छात्राएं हाथ में झंडा लिए भारत माता की जय के नारे लगाते हुए कदम से कदम मिला रहे थे वही इस यात्रा को सफल करने के लिए विद्यालय के स्टॉफगण के साथ साथ क्षेत्रीय लोग भी शामिल थे सभी लोग अपने अपने हाथों में तिरंगा झंडा लहराते हुए बड़े ही हर्षोल्लास के साथ अमृत महोत्सव पर्व मना रहे थे।
![]() |
फाइल फोटो |
रिपोर्ट: अमित कुमार सिंह
जर्नलिस्ट
a.singhjnp@gmail.com
एक टिप्पणी भेजें