चिंगारी से लगी आग में तीन गोवंश झुलसे,घर में रखा भूसा,अनाज आदि सामान जलकर राख

चिंगारी से लगी आग में तीन गोवंश झुलसे,घर में रखा भूसा,अनाज आदि सामान जलकर राख

जौनपुर । सरपतहां थाना क्षेत्र के ईशापुर गांव में मंगलवार की रात पशुशाला में जलाए गये खरपतवार से निकली चिंगारी से लगी आग की चपेट में आने से तीन गोवंश बुरी तरह झुलस गये और उसमें रखा गया भूसा अनाज आदि अन्य गृहस्थी का सामान जलकर राख हो गया।

तीन गोवंश आंशिक रूप से झुलस गये
जानकारी के अनुसार उक्त गांव निवासी नन्हे लाल प्रजापति पुत्र जोखई मंगलवार की शाम पशुशाला में जानवरों को बांधने के बाद पशुओं को मच्छर से बचाने के लिए खर पतवार जलाकर धुंआ किए थे,रात में छप्पर से धुंआ और आग की लपटे दिखाई पड़ी, तो लोग शोर मचाते हुए मौके पर पहुंचे तब तक आग विकराल रूप धारण कर चुकी थी, बगल के तीन छप्पर भी आग की चपेट में आ गये। मौके पर मौजूद ग्रामीणों ने अथक प्रयास कर किसी तरह छप्पर में फंसे तीन पशुओं को बाहर निकाला,जिसमें एक गाय गम्भीर रूप से तथा तीन गोवंश आंशिक रूप से झुलस गये थे।

ग्रामीणों के अथक प्रयास से आग बुझाई गयी,लेकिन तब तक उसमे रखा गया मोतीलाल प्रजापति,नन्हे लाल प्रजापति आशुतोष तथा सरिता पत्नी स्व. शम्भू का भूसा, अनाज आदि गृहस्थी का सामान जलकर खाक हो गया। घटना की सूचना पाकर पहुंची पशु चिकित्सकों की टीम द्वारा सभी पशुओं का इलाज किया गया। साभार एफईएन।

फाइल फोटो 

रिपोर्ट: अमित कुमार सिंह
जर्नलिस्ट
a.singhjnp@gmail.com

0/Post a Comment/Comments

और नया पुराने