आजमगढ़ । मेहनाजपुर बाजार को नया ब्लाक घोषित किए जाने की मांग को लेकर अनुराग तिवारी के नेतृत्व में एक प्रतिनिधिमंडल ने शुक्रवार को जिला प्रशासन से मिला ।
![]() |
मेहनाजपुर बाजार को नया ब्लाक बनाने की स्थानीय लोग करते मांग |
इस दौरान मुख्यमंत्री को संबोधित पत्रक जिलाधिकारी को सौंपकर नए ब्लाक बनाने जाने की मांग की गई । इस मौके समाजसेवी बिजेन्द्र सिंह ने बताया कि जनपद मुख्यालय से 55 किमी दूरी पर मेहनाजपुर बाजार स्थित है । यह मेहनाजपुर बाजार क्षेत्र के 52 गांवों के बीच में स्थित है । वहीं वर्तमान में मेहनाजपुर बाजार से जुड़े 52 गावों का ब्लाक मुख्यालय तरवां है , इन 52 गांवों की दूरी ब्लाक मुख्यालय से 20 से 22 किमी से अधिक है ।
समाजसेवी अनुराग तिवारी ने कहा कि पूर्व की सरकारों ने मेहनाजपुर क्षेत्र की जनता के साथ विकास के नाम पर वर्षो से अन्याय किया है । जिसके कारण आज भी यह क्षेत्र उपेक्षित है । मूलभूत सुविधाओं के लिए 22 किमी की दूरी तय करके ब्लाक स्तरीय अधिकारियों से तब जाकर किसी तरह मुलाकात हो पाता है । ऐसे में हम लोगों ने कमर कस लिया कि मेहनाजपुर को नया ब्लाक घोषित किए जाने के लिए जो भी संघर्ष करना होगा वह हम करेंगे ।
उन्होंने आगे बताया कि मेहनाजपुर क्षेत्र से जुड़े वर्तमान समय में 25 गांव के ग्राम प्रधान , महाप्रधान , बीडीसी , भाजपा मंडल अध्यक्ष सहित क्षेत्र के बुद्धिजीवियों , क्षेत्रवासियों का समर्थन पत्र हमें मिल चुका है । इस जायज मांग को पूरा कराने के लिए एड़ी चोटी को जोर लगाकर मेहनाजपुर से जुड़े क्षेत्र को विकास के पथ पर अग्रसारित कराया जाएगा ताकि इसका लाभ लाखों की आबादी को मिल सकें । वहीं समर्थन देने वालों में योगेश राजभर , वरूण पांडेय , शिवाजी , अमित , विजय , डा संजय सिंह , बब्बू , विनोद , चन्द्रशेखर मारकण्डेय , संदीप सहित आदि शामिल रहे । प्रतिनिधिमंडल में कृष्णानंद मिश्रा , अनिल कुमार सिंह , बालेश्वर सिंह , सुरेश सिंह आदि मौजूद रहे ।
![]() |
फाइल फोटो |
रिपोर्ट: अमित कुमार सिंह
जर्नलिस्ट
a.singhjnp@gmail.com
एक टिप्पणी भेजें