चाची ने अंधविश्वास के चलते अपने जेठ के दो वर्षीय बेटे की चढ़ा दी बलि, पुलिस ने किया खुलासा

चाची ने अंधविश्वास के चलते अपने जेठ के दो वर्षीय बेटे की चढ़ा दी बलि, पुलिस ने किया खुलासा

अमरोहा । एक महिला की करतूत हैरान कर देने वाली है. बता दें कि यहां एक चाची ने अंधविश्वास के चलते अपने जेठ के दो वर्षीय बेटे की बलि चढ़ा दी. इस बात का खुलासा पुलिस अधीक्षक आदित्य ने किया है.

उनका कहना है कि महिला ने तांत्रिक के बहकावे में आकर इस घिनौनी वारदात को अंजाम दिया.

मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार उत्तर प्रदेश के अमरोहा जिले के आदमपुर के मलकपुर गांव में हुई 2 वर्षीय बच्चे की हत्या का पुलिस ने खुलासा कर दिया है. पुलिस का कहना है कि बच्चे के हत्या उसकी चाची ने ही की है. पूछताछ के दौरान आरोपी चाची प्रेमवती ने बताया कि उसकी शादी 4 वर्ष पूर्व हुई थी और उसके 3 बच्चे हुए थे, लेकिन वह जीवित नही रह पाए. इसी दौरान आरोपी प्रेमवती हसनपुर कोतवाली इलाके के गांव कालाखेड़ा के रहने वाले तांत्रिक नसीम से मिली. तांत्रिक ने तंत्र क्रिया में महिला को फंसा लिया, जिसके बाद तांत्रिक के बहकावे में आकर महिला ने 2 साल के बच्चे की बलि के नाम पर हत्या कर दी.

तांत्रिक के कहने पर आरोपी महिला ने पहले बकरे की कलेजी पूरे शरीर पर लगाई, जिसके बाद उसी बकरे की कलेजी को ले जाकर गंगा में बहा दिया. वहीं इसके कुछ समय बाद महिला ने वापिस आकर पूरी बात तांत्रिक को बताई. जिसके बाद तांत्रिक ने कहा कि आपको एक बच्चे की बलि देनी होगी, तभी आपके बच्चे जी पाएंगे. आरोपी महिला प्रेमवती ने तांत्रिक के बहकावे में आकर अपने पति के सगे भाई के 2 वर्षीय मासूम बेटे एस कुमार को घर से उठा लिया. इसी कड़ी में महिला ने गला दबाकर मासूम की जान ले ली. इसके बाद बच्चे के शव को गंगा किनारे ले जाकर उसके छोटे-छोटे टुकड़े कर बलि दे दी. साभार एलआर।

सांकेतिक चित्र 

रिपोर्ट: अमित कुमार सिंह
जर्नलिस्ट
a.singhjnp@gmail.com

0/Post a Comment/Comments

और नया पुराने