आजमगढ़ । ठेकमा में शनिवार को तेज रफ्तार बाइक और अर्टिगा कार से टक्कर में छह लोगों की अब तक मौत हो चुकी है। शनिवार देर रात तक एक ही परिवार के पांच लोगों की मौत हो चुकी थी। एक युवती को इलाज के लिए हायर सेंटर रेफर किया गया है। जबकि देर रात तक युवक अपुन गायब चल रहा था। पुलिस प्रशासन और गोताखोरों की टीम ने दुर्घटनास्थल वाली जगह से बहने वाली नहर में सर्च अभियान चलाया। इसके तहत कल देर रात से गायब अपुन का शव नहर से आज दोपहर बरामद किया गया। जिसके बाद इस दुर्घटना में मरने वालों लोगों की संख्या बढ़कर छह हो गई है। सुबत तक मंडलीय अस्पताल और पोस्टमॉर्टम हाउस के बाहर परिजनों और रिश्तेदारों की चीखें सुनाई दे रही थीं।
![]() |
दुर्घटनाग्रस्त वाहन |
परिवार की बच्ची का चल रहा इलाज
कार में सवार एक मात्र जिंदा बची सरिता यादव का हायर सेंटर पर इलाज चल रहा है। कार में सात लोग सवार होकर विंध्याचल माता का दर्शन करने जा रहे थे। बड़े भाई को भी दर्शन के लिए ले जाना चाह रहे थे पर भाई ने मना कर दिया। ऐसे में परिवार में एक मात्र बड़े भाई का परिवार और मां ही बची है।
बातचीत के दौरान मृतक पिंटू यादव के मामा अशोक यादव ने बताया कि सभी लोग विंध्याचल माता का दर्शन करने जा रहे थे। पिंटू यादव के पिता का निधन पहले ही हो चुका है। घर में अब सिर्फ मां और बड़े भाई का परिवार है, जिसमें एक बेटा और दो बेटी हैं।
6 मृतकों की हुई पहचान, एक का चल रहा इलाज
आजमगढ़ सड़क दुर्घटना में पांच मृतकों की पहचान हो गई है। मृतकों में पिंटू यादव ( 22) पुत्र लक्ष्मी इकरामपुर, शिवप्रकाश ( 30) पुत्र लल्ला, सुशील कुमार उर्फ बिट्टू ( 29) मिर्जा जगदीशपुर, अनोखी (3) पुत्री श्रीप्रकाश, मीना यादव (35) पत्नी शिव प्रकाश यादव इकरामपुर शामिल हैं।
मृतका मीना गर्भवती थी। हादसे में एक युवक अपुन ( 17) जो लापता था का शव दोपहर को पास के नहर से बरामद कर लिया गया, जबकि घायल सरिता यादव ( 20) को इलाज के लिए हायर सेंटर रेफर किया गया है। साभार डीबी।
![]() |
गायब युवक का शव नहर से बरामद |
रिपोर्ट: अमित कुमार सिंह
जर्नलिस्ट
a.singhjnp@gmail.com
एक टिप्पणी भेजें