नाग पंचमी के पावन अवसर पर हिंदू भगवा वाहिनी संगठन ने किया भव्य भंडारे का आयोजन

नाग पंचमी के पावन अवसर पर हिंदू भगवा वाहिनी संगठन ने किया भव्य भंडारे का आयोजन

जौनपुर । नाग पंचमी का पर्व जिले में परंपरागत तरीके से हर्षोल्लास के साथ मनाया गया। सुबह-सुबह नाग देवता की पूजा की गई महिलाएं घरों में साफ-सफाई के बाद स्नान आदि करने के बाद दूध लावा चढ़ाकर पूजा की इस अवसर पर राष्ट्रीय हिंदू भगवा वाहिनी  संगठन के पदाधिकारीयों ने रुद्राभिषेक करा कर भगवान शिव  की पूजा के बाद नगर में कालोनी रुहटटा में स्थित हनुमान मंदिर पर भव्य भंडारे का आयोजन किया। इस अवसर पर महिलाओं का नेतृत्व कर रही प्रदेश अध्यक्ष डॉ अंजना सिंह ने कहा कि हमें अपनी धर्म संस्कृति को अपनाकर उसका स्वयं पालन करना चाहिए और दूसरों को भी जागृत करना चाहिए और अपने त्योहारों को बहुत ही हर्षोल्लास के साथ मनाया चाहिए।

यह समय श्रावण का है भगवान भोलेनाथ की आराधना कीजिए और भंडारों का आयोजन करके जितना पुन्य भंडारा लगाने वालों को मिलता है उतना ही पुण्य भंडारे में आकर प्रसाद ग्रहण करने वाले भक्तों को भी मिलता है इसलिए भंडारे का प्रसाद अवश्य‌ ग्रहण करना चाहिए । भंडारे में सैकड़ों श्रद्धालुओं ने प्रसाद ग्रहण किया । इस अवसर पर संगठन के डॉ रमेश सिंह, प्रदीप तिवारी, शैलेंद्र सिंह, रितेश श्रीवास्तव, कमलेश श्रीवास्तव, विष्णु प्रताप सिंह, डॉ अंजना सिंह, मनोज सिंह, प्रियंका, सीमा तिवारी, रेखा सिंह, सर्वेंद्र सिंह आदि पदाधिकारी उपस्थित रहे।


फाइल फोटो

रिपोर्ट: अमित कुमार सिंह
जर्नलिस्ट
a.singhjnp@gmail.com

0/Post a Comment/Comments

और नया पुराने