जौनपुर। जिलाधिकारी मनीष कुमार वर्मा ने बुधवार को जिला महिला अस्पताल में विकास मौर्या के नौ माह के बेटे सत्यम मौर्या को विटामिन-ए की खुराक पिलाकर ‘बाल स्वास्थ्य पोषण माह’ की शुरुआत की। इसके अलावा सतीश गुप्ता की डेढ़ वर्ष की बेटी ममता सहित कई अन्य बच्चों को भी खुराक पिलाई गई।
जिलाधिकारी के साथ ही मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ लक्ष्मी सिंह, जिला प्रतिरक्षण अधिकारी डॉ0 नरेन्द्र सिंह, जिला महिला अस्पताल की मुख्य चिकित्सा अधीक्षक (सीएमएस) डॉ तवस्सुम बानो ने भी नौ माह से पाँच वर्ष तक के बच्चों को विटामिन ए की खुराक पिलाई।
सीएमओ डॉ0 लक्ष्मी सिंह ने बताया कि शासन के निर्देशानुसार श्विटामिन ए संपूरण’ कार्यक्रम के तहत बाल स्वास्थ्य पोषण माह साल में दो बार चलाया जाता है। अभियान का पहला चरण अगस्त में चलाया जा रहा है। इसमें नौ माह से पाँच साल तक के बच्चों को कई तरह की बीमारियों से बचाने के लिए इस अभियान के तहत विटामिन दृए व आयरन सीरप से लाभान्वित किया जाएगा। अभियान के सफलतापूर्वक संचालन के लिए स्वास्थ्य व आईसीडीएस विभाग के कर्मचारियों को प्रशिक्षण दिया जा चुका है जिससे वह ग्राम स्वास्थ्य स्वच्छता एवं पोषण दिवस व शहरी स्वास्थ्य स्वच्छता एवं पोषण दिवस सत्रों में नौ माह से पाँच वर्ष तक के बच्चों को निर्धारित मात्रा में विटामिन ए की खुराक पिला सकें और उसका सही ढंग से अनुसरण कर सकें।
सीएमओ ने कहा कि कोविड अभी पूरी तरह से खत्म नहीं हुआ है तो इसको देखते हुये हर बच्चे के लिए अलग-अलग चम्मचों से ही विटामिन दृ ए का सेवन कराया जा रहा है। साथ ही सेशन साईट पर हाथ धोने के लिए एक कॉर्नर स्थापित किया गया है। सेशन साईट पर दो गज दूरी व भीड़ न होने पाए, इसका विशेष रूप से ख्याल रखा जा रहा है। नोडल अधिकारी डॉ संदीप सिंह, संयुक्त राष्ट्र बाल आपातकोष की डिस्ट्रिक्ट मोबलाइजेशन कोआर्डिनेटर गुरदीप कौर और बलवंत सिंह, यूनाइटेड नेशंस डेवलपमेंट प्रोग्राम के वैक्सीन कोल्ड चेन मैनेजर शेख अबजाद सहित बड़ी संख्या में लोग मौजूद थे।
प्रोजेक्ट मैनेजर तत्काल गड्ढे भरवायें
जिलाधिकारी मनीष कुमार वर्मा के द्वारा तारापुर कॉलोनी में चल रहे गैस पाइपलाइन कार्य का निरीक्षण किया गया। कार्यदायी संस्था के द्वारा जगह-जगह गड्ढे खोद कर छोड़ दिया गया है जिसपर नाराजगी व्यक्त करते हुए कंपनी के प्रोजेक्ट मैनेजर राजेश मिश्रा को कड़ी फटकार लगाते हुए निर्देशित किया कि तत्काल गड्ढे भरवाए।
उन्होंने अधि0 अभियंता पीडब्ल्यूडी एवं अधिशासी अधिकारी नगर पालिका को निर्देशित किया कि बिना नोटिस के कोई सड़क खोद रहा है तो उनके विरुद्ध कार्यवाही की जाए।
जिलाधिकारी द्वारा अधिशासी अभियंता जल निगम सचिन सिंह को निर्देशित किया कि तत्काल सड़क को ब्लैक टॉप करते हुए ठीक कराए। मुख्य विकास अधिकारी साईं तेजा सीलम, अपर जिलाधिकारी भू-राजस्व रजनीश राय, नगर मजिस्ट्रेट आयुष चौधरी सहित अन्य लोग उपस्थित रहे।
![]() |
फाइल फोटो |
रिपोर्ट: अमित कुमार सिंह
जर्नलिस्ट
a.singhjnp@gmail.com
एक टिप्पणी भेजें