अध्यापक ने छात्रा को जातिसूचक शब्दों का प्रयोग करते हुए विद्यालय से भगाया, शिक्षक के खिलाफ मुकदमा दर्ज करने की मांग

अध्यापक ने छात्रा को जातिसूचक शब्दों का प्रयोग करते हुए विद्यालय से भगाया, शिक्षक के खिलाफ मुकदमा दर्ज करने की मांग

जौनपुर । चंदवक क्षेत्र के कसिली गांव स्थित ज्ञान दायिनी पूर्व माध्यमिक जूनियर हाईस्कूल में दोपहर में पहुंचे कुछ लोगों ने हंगामा कर दिया। आरोप है कि अनुसूचित जाति की छात्रा को शिक्षक ने जातिसूचक शब्दों का प्रयोग करते हुए विद्यालय से भगा दिया।

कक्षा छह की छात्रा का आरोप है कि अध्यापक अक्सर जाति सूचक शब्दों का प्रयोग कर पुकारते हैं। कहते हैं स्कूल से भाग जाओ। सदैव इसी तरह का व्यवहार कई बच्चों के साथ करते हैं। इसे लेकर दोपहर काफी संख्या में अनुसूचित जाति के लोग इकठ्ठा होकर विद्यालय का घेराव कर दिया। सूचना पर पहुंची पुलिस ने लोगों को समझा-बुझाकर मामले को शांत कराया। बच्चों का आरोप है कि हमलोगों को गुरुजी हमेशा जातिसूचक शब्दों का प्रयोग करते हुए अपमानित करते हैं। कहते हैं तुम लोगों को यहां पढ़ने की जरूरत नहीं है। लोगों ने स्कूल के अध्यापक के विरुद्ध प्रार्थना पत्र थानाध्यक्ष को देकर मुकदमा दर्ज करने की मांग की है। साभार जेएनएन।

फाइल फोटो 

रिपोर्ट: अमित कुमार सिंह
जर्नलिस्ट
a.singhjnp@gmail.com

0/Post a Comment/Comments

और नया पुराने