जौनपुर । कोतवाली पुलिस ने उप मुख्य चिकित्साधिकारी की तहरीर पर बुधवार की देर रात दो चिकित्सकों के खिलाफ गैर इरादतन हत्या सहित विभिन्न मामलों के आरोप में केस दर्ज कर मामले की छानबीन शुरू कर दी है।
उप मुख्य चिकित्साधिकारी डॉ. एससी वर्मा ने तहरीर दिया कि दीक्षा भारती प्रसव के लिए छह अक्टूबर 2020 को कस्बे के सुल्तानपुर रोड स्थित क्लीनिक पर अपने परिजनों के साथ पहुंची थीं। वहां एएनएम ने देखने के बाद उसे उमरपुर के एक निजी अस्पताल के लिए रेफर कर दिया। ऑपरेशन के बाद डॉक्टर उसे बदलापुर ले गए।
रात में दीक्षा भारती की हालत खराब होने पर पुन: लेकर उसी अस्पताल लेकर चले गए। जहां पहुंचते-पहुंचते उसकी मौत हो गई। इसी मामले में दो लोगों पर एफआईआर दर्ज किया गया है। प्रभारी निरीक्षक योगेंद्र सिंह ने बताया कि उप मुख्य चिकित्सा अधिकारी की तहरीर पर केस दर्ज कर कार्रवाई की जा रही है। साभार ए. यू।
![]() |
सांकेतिक चित्र |
रिपोर्ट: अमित कुमार सिंह
जर्नलिस्ट
a.singhjnp@gmail.com
एक टिप्पणी भेजें