आजमगढ़ । जिले के सरायमीर थाना क्षेत्र में महिला का अश्लील वीडियो बनाने वाले आरोपी को पुलिस ने गिरफ्तार किया है। आरोपी अबु जैश पुत्र मुस्ताक अहमद ग्राम खंडवारी का रहने वाला है। पीड़िता के पति बाहर नौकरी करते हैं। ऐसे में जब पीड़िता अपने पति से बात करती थी और नहाते समय खिड़की से आरोपी ने वीडियो बना लिया। यह अश्लील वीडियो आरोपी ने महिला के व्हाटसएप्प पर भेजकर मिलने और
एक लाख रूपए की डिमांड की। पुलिस को दिए शिकायती पत्र में महिला ने ब्लैकमेल के साथ छेड़छाड़ का भी आरोप लगाया है। इस बात की जानकारी जब पीड़िता ने अपने पति को दी तो पति ने पत्नी को मुकदमा दर्ज कराने की बात बताई। पीड़िता की शिकायत पर इस मामले में मुकदमा दर्ज किया गया और आरोपी की तलाश पुलिस ने शुरू कर दी। वहीं स्थानीय लोगों का कहना है कि आरोपी इससे पूर्व भी एक महिला को ब्लैकमेल कर चुका है, पर लोकलाज के कारण उक्त महिला ने शिकायत नहीं दर्ज कराई।सोशल मीडिया पर वायरल करने की दी धमकी
मामले की विवेचना कर रही सरायमीर थाने की पुलिस ने बताया कि आरोपी अबू जैश ने पीड़िता का वीडियो सोशल मीडिया में वायरल करने की धमकी दी। वीडियो के बहाने आरोपी महिला को ब्लैकमेल करना चाहता था। पर मामले की विवेचना कर रही पुलिस ने अभियुक्त अबू जैश को गिरफ्तार कर न्यायालय पेश किया जा रहा है, जहां से आरोपी को जेल भेजा जाएगा। साभार डीबी।
![]() |
पकड़ा गया आरोपी |
रिपोर्ट: अमित कुमार सिंह
जर्नलिस्ट
a.singhjnp@gmail.com
एक टिप्पणी भेजें