दुमका । झारखंड से एकतरफा प्यार में आशिक द्वारा दिल को दहला देने वाली घटना को अंजाम दिया है. मामला दुमका से जुड़ा है जहां सिरफिरे आशिक ने अंकिता कुमारी नामक युवती पर पेट्रोल डाल कर आग लगा दी.
अंकिता को गम्भीर अवस्था मे फूलो झानो मेडिकल कॉलेज अस्पताल में भर्ती कराया गया है. घटना नगर थाना क्षेत्र के जरुआडीह मुहल्ले की है. घटना की जानकारी पाकर कार्यपालक दंडाधिकारी चन्द्रजीत सिंह और एसडीपीओ नुर मुस्तफ़ा हॉस्पिटल पहुंच कर पूछताछ कर रहे हैं.
क्या है पूरा मामला ?
दुमका में एक तरफा प्यार में एक युवक शाहरुख हुसैन ने अंकिता कुमारी नामक 12 वीं की छात्रा को उस वक्त पेट्रोल डालकर आग लगा दी जब वह अपने घर में सोई हुई थी. मंगलवार की सुबह शाहरुख उसके घर पहुंचा और खिड़की से पहले उस पर पेट्रोल डाला और माचिस जला कर उसे आग के हवाले कर दिया.
क्या कहते हैं घरवाले
अंकिता के घरवालों का कहना है कि कुछ दिन से पड़ोस का ही एक लड़का शाहरुख लगातार अंकिता को परेशान कर रहा था. उसने कहीं से उसका मोबाइल नंबर जुगाड़ कर लिया था और लगातार फोन कर दोस्ती करने की बात कह रहा था. अंकिता ने जब उसे झिड़की लगाई तो शाहरुख ने कहा कि अगर मेरा कहा नहीं मानोगी तो मैं तुम्हें मार डालूंगा. इसके बाद मंगलवार की सुबह शाहरुख पेट्रोल लेकर पहुंचा और इस घटना को अंजाम दे दिया.
क्या कहती हैं पुलिस
इस मामले में जांच करने पहुंचे दुमका एसडीपीओ नूर मुस्तफा ने बताया कि मामला एकतरफा प्यार का है और शाहरुख ने अंकिता जलाकर मारने का प्रयास किया गया है. इस मामले में आवश्यक कानूनी कार्रवाई की जा रही है. साभार न्यूज 18.
![]() |
फाइल फोटो |
रिपोर्ट: अमित कुमार सिंह
जर्नलिस्ट
a.singhjnp@gmail.com
एक टिप्पणी भेजें