शासन के मंशानुरूप आयोजित हुई पीटीएम बैठक

शासन के मंशानुरूप आयोजित हुई पीटीएम बैठक

जौनपुर । आज प्राथमिक विद्यालय बथुआवर सिकरारा जौनपुर में अभिभावक शिक्षक बैठक का आयोजन किया गया बैठक की शुरुआत में बाल संसद के सदस्यों द्वारा समस्त अभिभावकों का स्वागत किया गया तत्पश्चात विद्यालय की प्रधानाध्यापक संयुक्ता सिंह द्वारा निपुण भारत मिशन व एसएमसी बैठक के महत्व को बताकर अभिभावकों को जागरूक किया गया। सहायक अध्यापक शुभम पाल द्वारा डीबीटी व शिक्षा के महत्व विषय पर प्रकाश डाला गया। स.अ. रीनू देवी द्वारा उपस्थिति ठहराव तथा आउट ऑफ स्कूल बच्चों हेतु शारदा अभियान के बारे में बताया गया। स.अ. आशा देवी द्वारा कायाकल्प व दीक्षा ऐप्प के बारे बताया गया। तथा ग्राम प्रधान सत्य प्रकाश यादव बैठक के महत्व को बताते हुए अभिभावकों को जागरूक किया गया।

कक्षा 4 के छात्र अंश बिंद द्वारा दीक्षा ऐप्प से कैसे स्कैन करके पढ़ते है इसको दिखाया गया तथा दीक्षा ऐप्प से कैसे शिक्षण कार्य प्रभावी होता है ये भी बताया गया। इस अवसर पर एसएमसी अध्यक्ष श्रीप्रकाश राय राजकुमारी देवी फूलकुमारी शुक्ला सुषमा देवी सहित बहुत अधिक संख्या में अभिभावक उपस्थित रहे।

फाइल फोटो 

रिपोर्ट: अमित कुमार सिंह
जर्नलिस्ट
a.singhjnp@gmail.com

0/Post a Comment/Comments

और नया पुराने