जौनपुर । शाहगंज तहसील क्षेत्र के अंतर्गत थाना खुटहन इमामपुर ग्राम सभा में आराजी नंबर 120 नवीन परती सरकारी संपत्ति व सरकारी नलकूप को दबंग व भू माफिया छंगन लाल पुत्र राम पलट द्वारा 20 वर्षों से पहले से कब्जा किए हुए हैं।
उक्त नलकूप को अपने कब्जे में कर लिया है जिसे लेकर ग्रामीणों ने 16 /8/ 2022 को आरोप लगाया था। इतना ही नही ग्रामीणों ने आरोप लगाया था कि चक मार्ग (नाली)के रास्ते को भी उपरोक्त के द्वारा जोत कर खेती का कार्य किया जा रहा है । जॉच व पैमाइस ले लिए तेजतर्रार उपजिलाधिकारी नीतीश कुमार सिंह के आदेश पर कानूगो लाल बहादुर शर्मा के नेतुत्व मे टीम लेखपाल संतोष यादव, दूधनाथ, पुनीत पाल आज मौके पर पहुंची माप जैसे चालू किया वैसे ही दबंग व भू माफिया के घर के महिलाएं ने पैमाइश में लगाई बाधा। इतना ही नही घटना कवर करने गए प्रत्रकार को महिलाए गलियां देने लगी और उनके परिवार को जान से मारने की धमकी भी दिया गया। महिलाओ द्वारा कार्य में अवरोध के कारण बिना पैमाइश किए की तहसील प्रशासन वापस लौटी जो चर्चा का विषय बना है । इस सम्बंध घटाना के बारे मे पूछने पर उपजिलाधिकारी नीतीश कुमार सिंह ने कहा कि जल्द ही फोर्स के साथ पुनः पैमाइश कराया जायेगा तथा अवैध रूप से कब्जा की गई सरकारी नवीन परती भूमि और नलकूप खाली कराया जायेगा।
![]() |
फाइल फोटो |
रिपोर्ट: अमित कुमार सिंह
जर्नलिस्ट
a.singhjnp@gmail.com
एक टिप्पणी भेजें