जबलपुर। प्रेमी से परेशान होकर प्रेमिका ने ऐसी मौत दी जिसका तरीका सुनकर आपकी रुह कांप जाएगी। प्रेमिक ने प्लान के तहत पहले तो प्रेमी को अपने घर बुलाई। उसके बाद उसे खाना खिलाया और शराब भी पिलाई।
शराब के नशे में जब प्रेमी सो गया तो पति और देवर के साथ मिलकर उसे मौत के घाट उतार दिया। मामले को राज रखने के लिए तीनों ने युवक के बाइक से ही उसे बांधकर कुएं में फेंक दिया, जिससे उसकी लाश बाहर न आ सके। हालांकि तीनों की चालाकी काम न आ सकी और पुलिस की जांच में पूरे मामले का खुलासा हो गया। पुलिस ने तीनों आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है।
जबलपुर के बरगी में 6 अगस्त को मृतक राजेश विश्वकर्मा की अंधेकत्ल से पुलिस ने पर्दा हटा दिया है। हत्या के पीछे अवैध संबंध का होना बताया जा रहा है। सीएसपी प्रियंका शुक्ला ने पूरे मामले का खुलासा करते हुए कहा कि अनुसार मृतक के सावित्री से अवैध संबंध थे।
पुलिस की पूछताछ में ये भी पता चला है कि सावित्री ने ही अपने पति के साथ मिलकर इस हत्या कांड को अंजाम दिया था। सिंगरहा ने पत्नी सावित्री सिंगरहा और मौसेरे भाई शंकर सिंगरहा के साथ मिलकर राजेश विश्वकर्मा को मारने का प्लान बनाया। योजना के अनुसार राजेश विश्वकर्मा 6 अगस्त की रात 12 बजे सावित्री के घर पहुंचा और वहीं पर शराब पी। महिला ने मृतक को खाना भी खिलाया। शराब के नशे में मृतक उसी के घर में सो गया था। योजना के मुताबिक सावित्री ने फोन कर कर अपने पति को बुलाया। इसके बाद सावित्री, उसके पति और सावित्री के देवर ने मिलकर राजेश विश्वकर्मा पर एक के बाद एक कई वार किए और उसे मौत के घाट उतार दिया। आरोपियों ने इस हत्या को छुपाने के लिए मृतक राजेश विश्वकर्मा की लाश को उसकी ही बाइक से बांधकर कुएं में फेंक दिया था। साभार एलआर।
![]() |
फाइल फोटो |
रिपोर्ट: अमित कुमार सिंह
जर्नलिस्ट
a.singhjnp@gmail.com
एक टिप्पणी भेजें