बिजनौर । जनपद में उस वक्त सनसनी फैल गई जब एक 13 साल के लड़के की गला घोंटकर हत्या करने का मामला सामने आया। पुलिस ने बताया कि आरोपी मोहम्मद फुरकान ने इस लड़के का यौन उत्पीड़न करने की कोशिश की, लेकिन जब वह असफल हो गया तो बदनामी के डर से उसकी हत्या कर दी।
फिलहाल, पुलिस ने आरोपी मोहम्मद फुरकान को गिरफ्तार कर लिया है।
बिजनौर के पुलिस अधीक्षक दिनेश सिंह के अनुसार, लड़का 3 अगस्त को लापता हो गया था, जिसके बाद परिवार के सदस्यों ने ग्रामीणों के साथ मिलकर उसे खोजने की काफी कोशिश की। लेकिन देर रात तक उसका कोई सुराग नहीं मिला।
इसके अगले ही दिन जंगल में उसका नग्न अवस्था में शव पड़ा मिला। पुलिस अधीक्षक दिनेश सिंह ने बताया कि मृतक के परिवार ने एक अज्ञात व्यक्ति के खिलाफ मामला दर्ज किया था। जांच के दौरान मोहम्मद फुरकान का नाम सामने आया, क्योंकि एक ग्रामीण ने उसे लड़के के साथ देखा था।
![]() |
पकड़ा गया आरोपी |
उन्होंने कहा कि जब हमने उससे पूछताछ की, तो उसने कबूल किया कि वह लड़के को एक जंगली इलाके में ले गया और उसके साथ दुष्कर्म करने का प्रयास किया। जब उसने विरोध किया और भागने की कोशिश की, तो फुरकान ने उसे मौत के घाट उतार दिया। साभार बीटी।
![]() |
फाइल फोटो |
रिपोर्ट: अमित कुमार सिंह
जर्नलिस्ट
a.singhjnp@gmail.com
एक टिप्पणी भेजें