कुश्ती दंगल प्रतियोगिता में गौरव बसवत ने नीरज सतमेसरा को किया चित

कुश्ती दंगल प्रतियोगिता में गौरव बसवत ने नीरज सतमेसरा को किया चित

जौनपुर । बनरहियाबाग में मंगलवार को कुश्ती दंगल का आयोजन किया गया। इसमें विभिन्न जनपदों से आए पहलवानों ने दांव आजमाए।

गौरव बसवत ने नीरज सतमेसरा को, शिवम उसराव ने मुलायम गोविंदपुर को, सुजीत नारायणपुर ने जितेंद्र वाराणसी और मंगला जौनपुर ने आनंद कुमार गाजीपुर को पराजित किया। जितेंद्र वाराणसी व सिकंदर धर्मापुर, लवकुश लीलाटवीर व किशन बहरीपुर, सुधीर वाराणसी व अमरदीप लीलाटवीर, संदीप कलीचाबाद व मुकेश वाराणसी, सूरज कोनिया व उमंग गोविंदपुर, सन्नी नरायनपुर व मनीष गाजीपुर की कुश्ती बराबरी पर छूटी। रेफरी की भूमिका सुभाष पहलवान, तेजू पहलवान व अशोक सोनकर ने निभायी। संचालन रामआसरे यादव ने किया। आयोजक प्रधान पति कबीरुद्दीनपुर व वीरेंद्र यादव ने सभी का स्वागत किया। पूर्व बीडीसी अभयराज यादव, विजय प्रताप यादव, धीरज तिवारी, प्रधान नीरज यादव आदि रहे। साभार जेएनएन।

फाइल फोटो

रिपोर्ट: अमित कुमार सिंह
जर्नलिस्ट
a.singhjnp@gmail.com

0/Post a Comment/Comments

और नया पुराने