नामी न्यूज़ चैनल में नौकरी दिलाने के नाम पर ठगी करने वाले दो फर्जी मीडिया कर्मियों को पुलिस ने किया गिरफ्तार

नामी न्यूज़ चैनल में नौकरी दिलाने के नाम पर ठगी करने वाले दो फर्जी मीडिया कर्मियों को पुलिस ने किया गिरफ्तार

दिल्ली । देश के नामी न्यूज चैनलों में नौकरी दिलाने के नाम पर ठगी करने वाले दो फर्जी मीडियाकर्मियों को पूर्वी दिल्ली की साइबर थाना पुलिस ने गिरफ्तार किया है. डीसीपी प्रियंका कश्यप ने बताया कि दोनों आरोपियों की पहचान दिलशाद गार्डन निवासी विशाल और दिल्ली से सटे साहिबाबाद निवासी अरबाज खान के तौर पर हुई हैं।

डीसीपी ने बताया कि पूर्वी दिल्ली के मंडावली की रहने वाली एक युवती ने शिकायत दर्ज कराई थी. न्यूज चैनल में नौकरी दिलाने के नाम पर उससे कमीशन के तौर पर 60 हजार की ठगी की गई. युवती की शिकायत पर पूर्वी जिले के साइबर पुलिस स्टेशन में मुकदमा दर्ज कर मामले की जांच शुरू की गई.

जांच के दौरान उस बैंक अकाउंट को खंगाला गया, जिस पर युवती ने पैसे ट्रांसफर किए थे. तकनीकी निगरानी की गई, बैंक खाते का विवरण प्राप्त किया गया और लेन-देन आईपी की भी पहचान की गई. जांच में पता चला कि आरोपी दिलशाद गार्डन इलाके के हैं. इसके हाद दिलशाद गार्डन इलाके से विशाल और अरबाज को गिरफ्तार कर लिया गया.

पूछताछ में पता चला कि विशाल और अरबाज निजी न्यूज चैनल में रिपोर्टर के तौर पर काम कर रहे थे. साथ ही प्लेसमेंट एजेंट का भी काम करते थे. इस दौरान वे जॉब पोर्टल पर न्यूज चैनल में काम ढूंढ रहे लोगों का डेटा लेकर उन्हें कॉल कर अपने जाल में फंसाते थे.

न्यूज चैनल में नौकरी दिलाने के नाम पर कमीशन तौर पर आवेदकों से 5000 से 70 हजार रुपये तक लिए जाते थे. पुलिस यह पता लगाने में जुटी है कि आरोपियों ने अब तक कितने लोगों के साथ ठगी की है. साभार आज तक।

पकड़े गए आरोपी

रिपोर्ट: अमित कुमार सिंह
जर्नलिस्ट
a.singhjnp@gmail.com

0/Post a Comment/Comments

और नया पुराने