दीवानी न्यायालय परिसर में मुकदमे के आरोपी पर हमला, आरोपी हमलावर फरार

दीवानी न्यायालय परिसर में मुकदमे के आरोपी पर हमला, आरोपी हमलावर फरार

जौनपुर । दीवानी न्यायालय परिसर में सोमवार को उस समय अफरा-तफरी मच गई जब एक मुकदमे में आरोपी दीपक पांडेय पर गेट नंबर चार के पास कुछ लोगों ने हमला कर दिया। लोगों के इकट्ठा होने पर हमलावर फरार हो गए।

पुलिस के अनुसार दीपक ने लाइन बाजार थाने में तहरीर दी है। पुलिस ने जिला चिकित्सालय में उसकी मेडिकल जांच करायी। जिले में नेवढ़िया थाना क्षेत्र में हत्या के प्रयास के मुकदमे में आरोपित दीपक पांडेय निवासी धनेथू तारीख पर अपर सत्र न्यायाधीश एमपी एमएलए कोर्ट में आए थे। मुकदमा साक्ष्य के स्तर पर अभी विचाराधीन है। पैरवी के बाद वह वापस जाने के लिए जैसे ही दीवानी न्यायालय के गेट नंबर चार पर पहुंचा, तभी कुछ लोगों ने उस पर हमला कर दिया। साभार एनएस।

फाइल फोटो 

रिपोर्ट: अमित कुमार सिंह
जर्नलिस्ट
a.singhjnp@gmail.com

0/Post a Comment/Comments

और नया पुराने