गाजीपुर । पुलिस ने किराना व्यवसायी की हत्या का गुरुवार को खुलासा कर दिया। पुलिस ने मामले में 3 लोगों को गिरफ्तार किया है। व्यवसायी की हत्या प्रेम-प्रसंग और में की गई थी
एसपी रोहन प्रमोद बोत्रे ने बताया, " हत्या में शामिल ओम प्रकाश यादव को अमारी गेट के पास से गिरफ्तार किया गा है। जबकि पिन्टू यादव और संदीप कुमार को दुल्लहपुर स्टेशन से गिरफ्तार किया गया है। अभियुक्त ओम प्रकाश के निशानदेही पर हत्या में प्रयोग किया गया चापड़ भी बरामद कर लिया गया है।"
व्यवसायी की प्रेमिका से प्रेम करता था हत्यारोपी
आरोपी ओम प्रकाश ने पूछताछ में बताया, "वह सराय बैरक के कामिनी (काल्पनिक नाम) से प्रेम करता था। लेकिन कामिनी किराना व्यवसायी आशीष चौहान को चाहती थी। इसी बात को लेकर एक माह पहले दोनों मे विवाद हुआ था। बीते 13 अगस्त को कामिनी को लेकर आशीष से धक्का मुक्की हुई थी। तभी से आशीष को मारने का प्लान बनाया था।
उधार के रुपये मांगने पर पिन्टू के साथ हुआ था विवाद
हत्यारोपी पिन्टू यादव ने बताया, "आशीष के दुकान से अपनी बहन की शादी में 70-80 हजार रुपये का किराना का सामान उधार लिया था। आशीष बार-बार उधार का पैसा मांगा जा रहा था। इसी बात को लेकर उससे विवाद हुआ था। इससे वह खुन्नस में था।"
बहन के प्रेमी ने दी थी जान से मारने की धमकी
पूछताछ में हत्यारोपी संदीप ने बताया, "कामिनी उसकी चचेरी बहन है। उसको आशीष और कामिनी के प्रेम प्रसंग के बारे में पता चला। इस पर आशीष को कई बार उससे मिलने-जुलने से मना किया था। लेकिन आशीष नहीं माना। आशीष ने उसे धमकी दिया कि अगर तुम बीच में पडे़ तो ठिकाने लगा दूंगा। इससे पर उससे आशीष से हाथापायी हो गई थी। इससे वह दुश्मनी रखने लगा था।"
तीनों ने मिलकर बनाया था हत्या का प्लान
वारदात की रात ओम प्रकाश, संदीप व पिन्टू ने मिलकर आशीष की हत्या का प्लान बनाया। रात में आशीष के किराये के मकान में गए। चैनल व आशीष के कमरे का दरवाजा खुला था। तीनों चुपचाप आशीष के कमरे में दाखिल हुए। संदीप एवं पिन्टू ने आशीष का हाथ-पैर पकड़ लिया। ओम प्रकाश ने लिए लोहे के गड़ासे से आशीष के शरीर पर 18 बार वार किए।
तीनों आशीष को मरा समझकर वहां से भाग गए। होश में आने पर आशीष ने अपने बगल कमरे में सो रहो रामरतन पाल को जगाया। लेकिन जबड़ा, हाथ तथा शरीर पर गहरे घाव होने के कारण उसे कुछ बता नहीं पाया। उसे अस्पताल में भर्ती कराया गया जहां उसकी मौत हो गई। साभार डीबी।
![]() |
फाइल फोटो |
रिपोर्ट: अमित कुमार सिंह
जर्नलिस्ट
a.singhjnp@gmail.com
एक टिप्पणी भेजें