जौनपुर। मुंगराबादशाहपुर थाना क्षेत्र के ग्राम सराय रैचंदा गांव निवासी गांव में ही विद्युत तार बिछाने के विवाद में हुई जमकर हुई मारपीट में 75 वर्षीय बृद्ध गंभीर रूप से घायल हो गए। जिनका इलाज जिला चिकित्सालय में चल रहा था जिसकी इलाज के दौरान शुक्रवार की सुबह मौत हो गयी। आक्रोशित ग्रामीणों ने शव को पुलिस चौकी के सामने रखकर हमलावरों की गिरफ्तारी की मांग करने लगे।
सराय रैचंदा निवासी समरबहादुर अपने धान के खेत की सिंचाई के लिए बीते 26 जुलाई को सुबह करीब 8 बजे विद्युत तार बिछा रहे थे। जिससे समरसेबल का पानी धान की सिंचाई कर सके। इसी बीच पड़ोस के गंगा प्रसाद, अरविंद सहित चार लोग मौके पर पहुंचे और लाठी डंडे से मारने लगे। उनको चोट इस कदर लगी की वे बेहोश हो गए। फ़ौरन परिजन पुलिस को सूचना देते हुए स्थानीय अस्पताल ले गए जहां हालात गंभीर देख चिकित्साधिकारी ने जिला अस्पताल रेफर कर दिया। जहां इलाज के दौरान शुक्रवार को 11वे दिन समरबहादुर की मौत हो गयी।
पुलिस की कार्यप्रणाली से नाखुश ग्रामीणों ने सतहरिया चौकी के सामने शव रखकर हमलावरों की गिरफ्तारी की जिद पर अड़े गए। इस संबंध में चौकी प्रभारी अजय प्रकाश पांडेय ने बताया समरबहादुर के शव का पंचनामा कराकर पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया है। चार आरोपियो के विरुद्ध धारा 323, 504,व 304 आई पी सी के तहत अभियोग पंजीकृत कर आरोपियो की सरगर्मी से तलाश की जा रही है। पुलिस के मुताबिक आरोपियों की शीघ्र ही गिरफ्तारी की जाएगी।
![]() |
सांकेतिक चित्र |
रिपोर्ट: अमित कुमार सिंह
जर्नलिस्ट
a.singhjnp@gmail.com
एक टिप्पणी भेजें