पुलिस ने होटल में छापा मारकर सेक्स रैकेट का किया भंडाफोड़ 3 युवक-युवतियों को किया गिरफ्तार

पुलिस ने होटल में छापा मारकर सेक्स रैकेट का किया भंडाफोड़ 3 युवक-युवतियों को किया गिरफ्तार

शहडोल। मध्यप्रदेश के शहडोल में पुलिस ने एक होटल में छापा मारकर सेक्स रैकेट का भंडाफोड़ किया है। पुलिस ने 3 युवक और 3 युवतियों को आपत्तिजनक हालत में गिरफ्तार किया है।

यह कार्रवाई मुखबिर की सूचना पर की गई है।

दरअसल, पुलिस को बुढार चौके स्थित अनमोल होटल में अनैतिक गतिविधियां संचालित होने की सूचना मिली थी, जिसके बाद एसपी के निर्देश पर साइबर सेल और महिला पुलिस की संयुक्त टीम ने मौके पर दबिश दी। इस दौरान तीन युवक और 3 युवती आपत्तिजनक हालत में मिले। पुलिस ने सभी को गिरफ्तार कर लिया। पुलिस ने इस मामले में होटल मालिक सुरजीत सिंह मैनेजर सूरज सोनी व सुशील यादव और दलाल संतोष यादव को भी गिरफ्तार किया है। वहीं इस मामले को कवरेज करने गए पत्रकारों के साथ होटल संचालक और उसके परिजनों ने बदतमीजी की।

लंबे समय से होटल में चल रहा था सेक्स रैकेट का कारोबार

पुलिस ने पकड़े गए युवक-युवतियों से पूछताछ कर रही है। प्रारंभिक पूछताछ में यह पता चला है कि इस होटल में लंबे समय से सेक्स रैकेट का कारोबार चल रहा था। पुलिस ने कुल 10 लोगों के खिलाफ मामला दर्ज कर आगे की कार्रवाई कर रही है। एएसपी मुकेश वैश्य ने बताया कि यह कार्रवाई मुखबिर की सूचना पर की गई है। तीन जोड़े आपत्तिजनक हालत में पाए गए हैं। महिला थाने में कार्रवाई की जा रही है। साथ ही होटल संचालक द्वारा पत्रकारों के साथ अभद्रता करने पर भी कार्रवाई की जा रही है। साभार एलआर।

फाइल फोटो

रिपोर्ट: अमित कुमार सिंह
जर्नलिस्ट
a.singhjnp@gmail.com

0/Post a Comment/Comments

और नया पुराने