करोड़ों रुपए की ठगी करने वाले आरोपी के घर आजमगढ पुलिस ने स्थानीय पुलिस के सहयोग से कुर्की की नोटिस चस्पा की

करोड़ों रुपए की ठगी करने वाले आरोपी के घर आजमगढ पुलिस ने स्थानीय पुलिस के सहयोग से कुर्की की नोटिस चस्पा की

जौनपुर। आजमगढ़ पुलिस ने आज स्थानीय पुलिस के सहयोग से धोखाधड़ी करके डेढ़ करोड़ रुपये हड़पने के एक आरोपी के घर कुर्की की नोटिस चस्पा की। हालांकि डुगडुगी के स्थान पर टीन का कनेस्टर बजाकर प्रक्रिया पूरी कराई गई।

नगर के राजकलोनी हुसेनाबाद निवासी अरुण शुक्ला का पुत्र दीपक शुक्ला जे के वी कम्पनी में डायरेक्टर पद पर तैनात था। दीपक पर आरोप है कि वह तथा इस कम्पनी के मालिक ने सस्ते दर पर जमीन व फ्लैट देने का सपना दिखाकर सैकड़ो लोगो से पैसे वसूल करने के बाद फरार हो गए । सुबराती नामक एक पीड़ित ने कम्पनी के मालिक राजेश सिंह समेत 10 अधिकारियो के खिलाफ नगर कोतवाली में तहरीर देकर 419,420, 467 समेत कई गंभीर धाराओं में मुकदमा दर्ज करके आरोपी राजेश सिंह को गिरफ्तार करके जेल भेज दिया है, कई दबिश देने के बाद भी दीपक को पुलिस गिरफ्तार नही कर पाई , सीजेएम आजमगढ़ 82 की नोटिस जारी होने के बाद शुक्रवार को पुलिस ने आरोपी के घर नोटिस चस्पा कर दी।

उधर आरोपी के पिता अरुण शुक्ला ने कहा कि मेरा बेटा निर्दोष है वह उस कम्पनी में नौकरी करता था , जब उसे पता चला कि मालिक जनता के पैसा का दुरुपयोग कर रहे तो मेरे बेटे ने सन 2015 में ही नौकरी छोड़ दिया था।

डुगडुगी बजाकर नोटिस स्पा करते पुलिस वाले

रिपोर्ट: अमित कुमार सिंह
जर्नलिस्ट
a.singhjnp@gmail.com

0/Post a Comment/Comments

और नया पुराने