अररिया । फारबिसगंज थाना में पदस्थापित सब इंस्पेक्टर अनुराधा कुमारी सहित 11 लोगों के खिलाफ गया के रामपुर थाना में ह्त्या का मामला दर्ज किया गया है।अनुराधा पर उंसके प्रेमी सुनील कुमार ने हत्या करवाने का आरोप लगाते हुए पहले अपनी हत्या करवाने का षड्यंत्र रचने की बात कही लेकिन इस षड्यंत्र में उनके छोटे भाई की हत्या कर दी गयी।सब इन्स्पेक्टर अनुराधा कुमारी दस दिनों से अवकाश पर थी और अपने अवकाश को दस दिनों का और विस्तार दिया है।
प्रेमी सुनील कुमार ने 12 साल तक रिलेशनशिप में रहने के बावजूद दूसरे से शादी करने का आरोप लगाया है।मामले को लेकर फारबिसगंज एसडीपीओ रामपुकार सिंह ने गया पुलिस की ओर से मामले को लेकर किसी तरह की सूचना नहीं देने की बात कही।
उन्होंने बताया कि अनुराधा कुमारी के माता-पिता आये थे और वह दस दिनों का छुट्टी लेकर माता-पिता के साथ घर गयी हुई है और इस बीच उन्होंने दस दिनों के अपने अवकाश को और दस दिनों का विस्तार दी है।मामलों को लेकर उन्होंने बताया कि हालांकि कनीय अधिकारी से घटना घटित होने की जानकारी मिली है,लेकिन गया पुलिस की कर से मामले को लेकर किसी तरह की जानकारी नहीं दी गयी है और अब तक जानकारी स्पष्ट नहीं मिल जाता है।किसी तरह का वैधानिक कार्रवाई मुश्किल है। साभार हि.स.।
![]() |
फाइल फोटो |
रिपोर्ट: अमित कुमार सिंह
जर्नलिस्ट
a.singhjnp@gmail.com
एक टिप्पणी भेजें